चनपटिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के अहीरटोली रेलवे ढ़ाला के समीप मक्के के खेत में मिले रोहित यादव (42) के शव की गुत्थी चनपटिया पुलिस ने सुलझा ली है. रोहित का शव 14 मार्च को चनपटिया के अहीरटोली रेलवे ढ़ाला के समीप रेलवे लाइन से दो मीटर दूर मक्के के खेत में मिला था. वह साठी थाना के परोरहा गांव का रहनेवाला था. घटना के एक दिन पहले रोहित चनपटिया के पुरैना अहीरटोली गांव में अपने ससुराल आया था. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मृतक रोहित की पत्नी प्रतिमा देवी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. पत्नी ने स्वयं इस बात को पुलिसिया पूछताछ के दौरान स्वीकार की है. पुलिस को पत्नी ने बताई कि 13 मार्च की रात उसका पति ससुराल के घर से करीब 200 मीटर दूर खेत में शौच करने गया था. जहां मौका पाकर वह अपने प्रेमी रामनगर थाना के नवगांवा डुमरिया निवासी रूपन सहनी के साथ मिलकर रुमाल से गला दबा हत्या कर दी. फिर हत्या को दुर्घटना में बदलने की नीयत से रेलवे लाइन पर फेंक दिया. बाद में ट्रेन के गुजरने के बाद हाथ कट जाने के उपरांत रेलवे लाइन से दो मीटर दूर मक्के के खेत में फेंक दिया था. जिसके बाद मृतक के पिता के बयान पर रेल पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया. घटना के करीब तीन माह बीत जाने के बाद मृतक के बड़े भाई मंदिर यादव ने चनपटिया थाना में अपने भाई की हत्या का केस दर्ज कराया. जिसमें उसकी पत्नी प्रतिमा देवी, सास कांति देवी, ससुर यदु यादव एवं प्रेमी रूपन सहनी को आरोपित किया था. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी. पुलिस ने तकनीकी जांच के दौरान मृतक की पत्नी प्रतिमा देवी को गुरुवार को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान उसने पुलिस को सब कुछ बता दिया. इधर, शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित पत्नी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें