बेतिया में रोजगार का सुनहरा मौका, 21 दिसंबर को जॉब कैंप, जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

Rojgar Mela 2024: बिहार के बेतिया में 21 दिसंबर को जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक खास अवसर पेश किया जा रहा है.

By Anshuman Parashar | December 16, 2024 6:55 PM
an image

Rojgar Mela 2024: बिहार के बेतिया में 21 दिसंबर को जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक खास अवसर पेश किया जा रहा है. जिला निबंधन और परामर्श केंद्र (DRCC) के परिसर में श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय द्वारा आयोजित होने वाले इस जॉब कैंप में इच्छुक उम्मीदवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं. इस कैंप का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना है, जिससे वे अपनी कड़ी मेहनत के बदले एक स्थिर करियर की शुरुआत कर सकें.

कुल 30 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा

जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव ने बताया कि जॉब कैंप में विभिन्न कंपनियों के निजी नियोजकों द्वारा गेस्ट सर्विस एसोसिएट और किचन सर्विस एसोसिएट के पदों के लिए कुल 30 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन विभिन्न मानदंडों के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को गुजरात, बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों में कार्य करने का मौका मिलेगा, जहां उन्हें आकर्षक मानदेय और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी.

ये भी पढ़े: BPSC पेपर लीक की खबरें फर्जी, ADG ने कहा – परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित

अभ्यर्थियों को NCS पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य

मुकुंद माधव ने यह भी बताया कि इस जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को NCS पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे इस मौके का फायदा उठाकर अपनी योग्यताओं और कौशल के अनुसार रोजगार के अवसरों की तलाश करें. कैंप के दौरान उम्मीदवार अपनी जानकारी और बायोडाटा संबंधित कंपनियों को जमा कर सकते हैं, जिससे उन्हें नौकरी के लिए अवसर प्राप्त हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version