कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरों के खिलाफ चलायें सघन अभियान : डीएम

जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जिलास्तरीय उर्वरक एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई.

By SATISH KUMAR | July 16, 2025 6:16 PM
feature

बेतिया. जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जिलास्तरीय उर्वरक एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में उर्वरकों की उपलब्धता, मूल्य नियंत्रण के मुद्दों पर समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बैठक में कहा कि हर हाल में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी जाय. खरीफ मौसम में किसानों को उर्वरक को लेकर कोई समस्या सामने नहीं आये, इसको सुनिश्चित किया जाय. उन्हें उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध हो. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी सरफराज असगर ने बताया कि जिले में उर्वरक की फिलहाल कोई कमी नहीं है. जिले में फिलहाल पिछले चार माह में 46113 एमटी यूरिया की आवश्यकता के विरुद्ध 40328 एमटी यूरिया प्राप्त हुयी है. वहीं गुरूवार को फिर एक रैक आने की जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया अभी किसानों के बीच लोकप्रिय नहीं हो पाया है. सरकार नैनो यूरिया के इस्तेमाल को प्रोत्साहित कर रही है, लेकिन कतिपय गलत धारणा और अधिक लागत के कारण किसान इससे दूर ही है. जिलाधिकारी ने इसके लिए जागरुकता अभियान चलाकर किसानों को दानादार यूरिया और नैनो यूरिया की तूलना एवं फायदा की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसानों को उर्वरक की आपूर्ति सुगमता और उचित मूल्य पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित की जाय. कालाबाजारी और मुनाफाखोरी पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश दिया. कहा कि उर्वरक निरीक्षक लगातार बाजार में छापेमारी कर विक्रय केंद्रों का निरीक्षण करते रहें. यदि कहीं से भी कालाबाजारी की सूचना मिली तो जवाबदेह कर्मी एवं अधिकारी पर सीधे प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने सभी थोक विक्रेताओं के गोदाम के स्टॉक का सत्यापन कराने का निर्देश दिया. साथ हीं कहा कि प्रायः देखा जाता है कि चहेते खुदरा विक्रेता को ज्यादा और दूसरे खुदरा विक्रेता को कम मात्रा में उर्वरक दी जाती है. इस परिपाटी पर रोक लगाते हुए आवश्यकतानुसार क्षेत्रवार समानुपातिक रुप से उर्वरक आवंटन करने का निर्देश दिया. उन्होंने सीमावर्ती इलाकों में उर्वरकों के तस्करी पर भी विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. कहा कि यदि किसी उर्वरक विक्रेता द्वारा अनियमितता पायी गयी तो विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. फसलों के आच्छादन के अनुसार उर्वरकों की मांग विभाग को भेजने का भी निर्देश दिया. डीएओ ने बताया कि उर्वरक की निगरानी के लिए उर्वरक निरीक्षकों की टीम बनाकर सत्यापन एवं छापामारी का निर्देश दिया जा रहा है. बैठक में जिलाधिकारी के अलावे विधायक नारायण प्रसाद, उमाकांत सिंह, विधान पार्षद भीष्म सहनी, उप विकास आयुक्त सुमीत कुमार के अलावे जिले के थोक उर्वरक विक्रेता समेत कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version