होमगार्ड बहाली के लिए आज से दौड़ एवं शारीरिक परीक्षा, एक बैच में दौड़ेंगे 90 अभ्यर्थी

बेतिया पुलिस जिला में 311 होमगार्ड जवानों की बहाली को लेकर मौसम की बेरुखी से अभ्यर्थियों के अभी से पसीने छूटने लगे हैं.

By DIGVIJAY SINGH | May 25, 2025 9:03 PM
an image

बेतिया . बेतिया पुलिस जिला में 311 होमगार्ड जवानों की बहाली को लेकर मौसम की बेरुखी से अभ्यर्थियों के अभी से पसीने छूटने लगे हैं. बहाली के लिए महाराज स्टेडियम में अभ्यर्थी आज यानि सोमवार से दौड़ लगाएंगे. अभ्यर्थियों की बहाली के लिए महाराज स्टेडियम के भीतर और बाहर अलग-अलग काउंटर बनाया गया है. हालांकि मौसम की बेरुखी को देखते हुए अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को तड़के साढ़े तीन बजे सुबह महाराज स्टेडियम के गेट पर रिपोर्ट करने का निर्देश जारी किया गया है. सुबह चार बजे से अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और पांच बजे से दौड़ आरंभ करवा दी जायेगी. एक बैच में 90 अभ्यर्थियों को दौड़ के लिए शामिल किया जायेगा. होमगार्ड समादेष्टा मनीष कुमार ने भी रविवार को तैयारी का जायजा लिया और वहां मौजूद कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान और जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पड़ित भी मौजूद रहे. समादेष्टा ने बताया कि साफ सुथरे माहौल में पारदर्शिता पूर्ण बहाली के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. सबसे पहले अभ्यर्थियों के दौड़ होगी. दौड़ में सफल अभ्यर्थियों के हाइट की जांच होगी. दौड़ और हाइट में सफल होने वाले अभ्यर्थी ही आगे की प्रक्रिया हाई जंप, लॉन्ग जंप, गोला फेक आदि में शामिल हो सकेंगे. दौड़ और हाइट जांच में सफल नहीं होने वाले अभ्यर्थी को वापस लौटना पड़ेगा. हाई जंप, लॉन्ग जंप, गोला फेंक में अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम पांच अंक निर्धारित किया गया है. इससे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भी बहाली प्रक्रिया में शामिल रहेंगे. बहाली के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. बहाली की प्रक्रिया 14 जून तक चलेगी. अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर उनके जांच की समय, तिथि अंकित की गई है. उसपर अंकित तिथि के अनुसार ही उनकी शारीरिक जांच होगी. अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक निर्देश अभ्यर्थियों को सुबह 3.30 बजे ही महाराज स्टेडियम के गेट पर आना होगा। सुबह चार बजे से उनका रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. समादेष्टा ने बताया कि अभ्यर्थियों को अपने साथ आधार कार्ड, पहचान पत्र, स्टांप साइज का एक फोटोग्राफ साथ लाना होगा. समादेष्टा ने कहा कि बहाली के लिए आने वाले अभ्यर्थी फेक डाक्यूमेंट्स लेकर नहीं आए. इससे उनकी परेशानी बढ़ सकती है. उन्हें ऐसा कोई काम नहीं करनी चाहिए जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो. उन्हें अनुशासन बनाए रखना होगा. विभिन्न तरह की जांच में अभ्यर्थियों को काफी समय लग सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version