वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना में मारपीट तथा गाली गलौज मामले को लेकर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज किया गया है. थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर-रामपुरवा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव निवासी तथा कृषि सेवा एग्रो क्लिनिक के संचालक विनय कुमार सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया गया है कि मंगलवार की संध्या उसके दुकान सह टेस्टिंग लैब में टुन्नु उरांव, श्री साह, मनु सिंह तथा अन्य लोग यूरिया खाद लेने आए थे. उस समय दुकान में खाद नहीं था. इसलिए हम खाद नहीं दे पाए. जिसके बाद इन लोगों के द्वारा गाली गलौज करते हुए दुकान सह टेस्टिंग लैब का दोनों कैमरा को तोड़ दिया गया. साथ ही एक कैमरा को लेकर चलते बने. आवेदन के आलोक में थाना में 82/25 प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के टुन्नु उरांव के द्वारा भी विनय कुमार सिंह के विरुद्ध व्हाट्सएप पर मुखिया तथा सरपंच के विरुद्ध गलत स्टेटस लगाने तथा पूछने पर गाली गलौज तथा जातिवाचक शब्द प्रयोग करने संबंधी आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है. थाना में दोनों पक्ष का आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें