डीएम के संबोधन में सेविका ने डाली बाधा, एफआइआर

स्थानीय प्रेक्षागृह में मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर आयोजित प्रशिक्षण के दौरान एक आंगनबाड़ी सेविका हंगामा करने लगी.

By SATISH KUMAR | July 3, 2025 6:54 PM
an image

बेतिया. स्थानीय प्रेक्षागृह में मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर आयोजित प्रशिक्षण के दौरान एक आंगनबाड़ी सेविका हंगामा करने लगी. आरोप है कि डीएम ने जैसे ही संबोधन शुरू किया, वैसे ही सेविका ऊंची आवाज में बोलते हुए विरोध करने लगीं. इससे सभागार में असहज स्थिति उत्पन्न हो गई. मामले में आंगनबाड़ी सेविका के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आंगनबाड़ी सेविका पर प्रशिक्षण में बाधा उत्पन्न करने, ऊंची आवाज में विरोध प्रदर्शन करने, निर्वाचन संबंधी कार्य व सरकारी कार्य में बांधा डालने, प्रशिक्षण कार्य में भाग लेने वाले भीड़ को उकसाने आदि का आरोप है. सेविका की पहचान बगहा दो के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 242 की सेविका संगीता देवी के रुप में हुई है. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कविता रानी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया के निर्देश पर गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य के लिए जिला निर्वाचन शाखा की ओर से प्रेक्षागृह में 2 जुलाई बुधवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें जिला के सभी 17 परियोजना के सेविकाओं द्वारा भाग लिया जाना था. प्रशिक्षण कार्यक्रम को जैसे ही जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने संबोधित करना शुरू किया, आंगनबाड़ी सेविका संगीता देवी द्वारा ऊंची आवाज में विरोध प्रदर्शन करने किया जाने लगा. उन्होंने प्रशिक्षण में बांधा उत्पन्न किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version