श्रवण व रूपा मुखिया, मीरा पंसस तथा पुनीता व लालमुनी बने सरपंच

जिले के चनपटिया, मझौलिया, नौतन और बैरिया में संपन्न पंचायत उप चुनाव का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया.

By SATISH KUMAR | July 11, 2025 6:20 PM
feature

प्रभात खबर टोली, बेतिया जिले के चनपटिया, मझौलिया, नौतन और बैरिया में संपन्न पंचायत उप चुनाव का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया. इस दौरान चनपटिया के मुसहरी सेनुवरिया पंचायत में श्रवण राम मुखिया, कुड़वा मठिया में मीरा देवी पंचायत समिति सदस्य, पुनीता देवी सरपंच व औरइया में विकास कुमार वार्ड सदस्य निर्वाचित हुए. इसी तरह मझौलिया के सरिसवा पंचायत की मुखिया बनी रूपा देवी उर्फ गोलाइची देवी और नौतन के झखरा में लालमुनि देवी सरपंच चुनी गईं. वहीं बैरिया के फुलियाखांड में लीलावती देवी निर्वावित हुई. जबकि चार अन्य सिंगल नामांकन होने से निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए. चनपटिया प्रतिनिधि के अनुसार कड़ी सुरक्षा व चाक-चौबंद के बीच प्रखंड कार्यालय के सभागार में मतों की गिनती सम्पन्न हुई. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने बताया कि मुसहरी सेनुअरिया पंचायत में मुखिया पद पर श्रवण राम की जीत हुई है. इस सीट पर पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. जिसमें श्रवण राम ने 1468 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लालबाबू पासवान को 269 मतो से पराजित किया है. इसी तरह कुड़वामठिया पंचायत में हुए पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में मीरा देवी को 1226 मत प्राप्त हुए. जबकि सोनम देवी को 1089 मत मिले. कुड़वामठिया में ही सरपंच पद के लिए पुनीता देवी को 1389 मत प्राप्त हुए. जबकि प्रमिला देवी को 1288 मत मिले. वहीं अवरैया पंचायत में वार्ड सदस्य के लिए विकास कुमार की जीत हुई है. विकास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दिनेश पासवान को एक मत से पराजित किया है. मझौलिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी वरुण केतन ने बताया कि सरिसवा पंचायत में मुखिया सोहन साह के निधन के बाद उपचुनाव कराया गया. जिसमें मृत मुखिया सोहन शाह की पत्नी रूपा देवी उर्फ गुलाइची देवी सहित कुल पांच प्रत्याशी मुखिया पद के दावेदार थे. मतगणना उपरांत रूपा देवी उर्फ गुलाइची देवी को विजयी घोषित किया गया. उन्होंने बताया कि रूपा देवी को 2117 मत तथा निकटतम प्रतिद्वंदी मलिक शाह को 1197 मत प्राप्त हुए. नौतन प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के झखरा पंचायत में सरपंच पद के लिए मतगणना शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में संपन्न हुई. इसमें विजयी लालमुनि देवी को कुल 1199 मत मिले. जबकि प्रतिद्वंद्वी प्रभावती देवी को 1098 मत मिला. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि लालमुनि देवी 101 मतों से विजयी घोषित की गई. जिन्हें सरपंच पद का प्रमाण पत्र जारी किया गया. यहां बता दें कि झखरा पंचायत की पूर्व सरपंच सुमन देवी की मौत आठ माह पूर्व सर्पदंश से हो गया था. बैरिया प्रतिनिधि के अनुसार फुलियाखांड पंचायत वार्ड नंबर 9 में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए हुए चुनाव की मतगणना में रामवती देवी को 86 मत, प्रिया देवी को 73 मत एवं लीलावती देवी को 206 मत प्राप्त हुए. तीनों प्रत्याशियों में लीलावती देवी 120 मत से विजयी घोषित हो गई. वहीं प्रखंड क्षेत्र के मलाही बलुआ पंचायत के ग्राम पंचायत सदस्य से वार्ड नंबर 4 में मात्र एक नामांकन के चलते सन्केशिया देवी निर्विरोध विजयी घोषित हुई. ग्राम पंचायत सदस्य के लिए बैजुआ पंचायत के वार्ड नंबर 14 में अमरजीत यादव भी निर्विरोध चुने गए. ग्राम कचहरी पंच के लिए लौकरिया वार्ड नंबर 4 से मालती देवी, बगही रतनपुर वार्ड नंबर 5 से सुनीता देवी, सूर्यपुर पंचायत वार्ड नंबर 10 छठीया देवी इन तीनों उम्मीदवारों का सिंगल नामांकन पड़ा था. जिससे ये लोग निर्विरोध घोषित हो गए. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी कर्मजीत राम ने विजयी एवं निर्विरोध घोषित होने पर प्रमाण पत्र दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version