Bettiah: कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

इस दौरान खाकी बाबा सेवा समिति अध्यक्ष सुनील कुमार एवं संरक्षक मनोहर रौनियार ने संयुक्त रूप से बताया कि उपरोक्त भागवत कथा सात दिवसीय होगी.

By RANJEET THAKUR | May 10, 2025 9:17 PM
an image

बगहा. प्रखंड बगहा एक अंतर्गत लगुनाहा-चौतरवा पंचायत के लगुनाहा के श्री श्री 108 श्री खाकी बाबा मंदिर परिसर में होने वाली श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ शनिवार को कलश यात्रा के साथ किया गया. इस दौरान खाकी बाबा सेवा समिति अध्यक्ष सुनील कुमार एवं संरक्षक मनोहर रौनियार ने संयुक्त रूप से बताया कि उपरोक्त भागवत कथा सात दिवसीय होगी. जिसका कलश यात्रा के साथ शुरुआत हुई. कलश यात्रा में 251 कुंवारी कन्याओं ने खाकी बाबा मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली. जिस दौरान रोहुआ नदी से जल भरकर खाकी बाबा मंदिर परिसर लाया गया. उसके बाद विधि विधान के साथ पूजा की शुरुआत हुई. इस अवसर पर जय श्री राम,खाकी बाबा की जयकार आदि जयकारे से क्षेत्र गूंज उठा. कलश यात्रा में पुरुषों की अपेक्षा महिला श्रद्धालुओं की संख्या अधिक थी. कलश यात्रा में लालू सोनी, रवि सोनी, राजेश प्रसाद, मल्लू जायसवाल, मदन दास, बुनेल खटीक, मैनेजर जायसवाल, चंदन जायसवाल सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version