नरकटियागंज. शिकारपुर थना क्षेत्र के मल्दहिया गांव के छात्र इम्तियाज के अपहरण मामले में शनिवार की देर रात्रि अपहृत छात्र की दादी समेत छह नाबालिग लड़कों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. अपहृत की दादी हसीना खातून को पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे मुक्त कर दिया. अपहरण के पीछे भूमि विवाद का मामला बताया जा रहा है. जबकि पुलिस वीडियो गेम समेत दोनों बिन्दुओ पर जांच कर रही है. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि अपहृत की बरामदगी को लेकर पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जाएगा. बताया जाता है कि अपहृत छात्र की सौतेली दादी हसीना खातून को छात्र के पिता ने घर से निकाल दिया है. जिसके बाद वह नरकटियागंज शहर के अस्पतालो में काम कर अपना गुजर बसर करती है. घर में ताला बंद करने की शिकायत उसने एसपी समेत सभी पुलिस पदाधिकारियों से भी की है. इधर छात्र के गायब होने के बाद छात्र की मां मिसरून खातुन ने पुलिस से आशंका जताई कि उसकी सास का भी अपहरण करने में हाथ हो सकता है. जिसके आधार पर पुलिस ने हसीना खातून को नगर के अस्पताल रोड से रात में उठाया. लेकिन काफी पूछताछ एवं उसके मोबाइल खंगालने के बाद जब पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला तो रात में ही उसे छोड़ दिया गया. इधर हसीना खातून ने कहा कि उसको तो पहले ही घर से निकाल दिया गया है. उसको घर से निकालने में उसके सौतेले बेटो का साथ मुखिया सनाउल्लाह दें रहें हैं. हसीना खातून ने यह भी बताया कि इसकी 7 धूर जमीन पर बने घर इसके हिस्से में है. जिसपर मुखिया की नजर है. जमीन हथियाने की नीयत से पोते के अपहरण में उसको फंसाने की साजिश रची जा रही है. लेकिन पुलिस ने जांच के बाद इसे छोड़ दिया. विदित हो कि मलदहिया पोखरिया गांव निवासी मिसरून खातुन ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें बताया है कि उसका 15 साल का पुत्र शनिवार को घर से यह कहकर निकला कि वह टीसी निकालने मटियरिया विद्यालय जा रहा है. शनिवार को ही 2:35 बजे उसके ही मोबाइल से फोन आया कि उसके पुत्र का अपहरण कर लिया गया है.अपहरणकर्ता ने 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी तथा कहा कि फिरौती की रकम नहीं देने और पुलिस में जाने पर उसके पुत्र को जान से मार दिया जाएगा. जिसके बाद घर के लोग डर गए और पहले रिश्तेदारी में उसकी तलाश करने लगे. कोई सुराग नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस की मदद ली.
संबंधित खबर
और खबरें