बगहा. नगर थाना की पुलिस ने गुरुवार की देर शाम गश्ती के दौरान जीतपुर-बंजरिया गांव मुख्य पथ में तस्करी के लिए बाइक से लाई जा रही 25 लीटर देसी शराब को बरामद कर लिया है. नगर थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस गश्ती में निकली हुई थी. उसी समय गुप्त सूचना मिली कि जीतपुर-बंजरिया में शराब की भारी खेप गुजरने वाला है. पुलिस ने सूचना के गंभीरता से लेते हुए त्वरित छापेमारी किया और पुलिस ने बाइक से लाई जा रही 25 लीटर देसी शराब को तस्कर समेत बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान जीतपुर-बंजरिया निवासी मुन्ना यादव के रूप में हुई है. जो पहले भी जेल जा चुका. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में थाना में कांड अंकित कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें