सिकटा. स्थानीय पुलिस और सेनवरीया एसएसबी के संयुक्त कार्रवाई में तीन किलो आठ सौ पचास ग्राम मादक पदार्थ ( चरस) के साथ एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई 28 लख्खा पुल के पास से की गई है. मामले में एसएसबी के आवेदन पर सिकटा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब साढे 15 लाख रुपये बताई जा रही है. तस्कर की पहचान पड़ोसी देश नेपाल के सरलाही जिला के मधुवन थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी अमरेश पटेल के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है. यह पैदल झोले में चरस लेकर निकल रहा था. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें