बेतिया. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा नए जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीपीओ स्थापना कुमार अनुभव मंगलवार की शाम शिक्षा भवन के सभागार में समारोह पूर्वक अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष शेख़ निजामुद्दीन और संचालन जिला सचिव संतोष कुमार मिश्र ने किया. इस मौके पर डीईओ रविन्द्र कुमार ने कहा कि अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं की समस्याओं का समाधान मेरी प्रथम प्राथमिकता बनी रहेगी. शर्त बस यही है कि आप सब भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा व्यवस्था संधारित करने में अपनी जिम्मेदारी समर्पित भाव से निभाए. डीईओ ने कहा कि आप सब अपना शिक्षण-कार्य करते रहें तथा मेरे स्तर से भी आप सब की समस्याओं का समाधान किया जाता रहेगा. जिलाध्यक्ष शेख़ निजामुद्दीन, जिला सचिव संतोष कुमार मिश्र और अन्य शिक्षक प्रतिनिधियों के द्वारा अपनी समस्याएं यथा-विशिष्ट शिक्षक शिक्षिकाओं का वेतन-निर्धारण, सेवा पूर्व प्रशिक्षितों का बकाया अंतर वेतन, ओडीएल का बकाया वेतन, विशिष्ट शिक्षकों का ऑन बोर्डिंग नियोजित शिक्षक शिक्षिकाओं को कालबद्ध पदोन्नति का लाभ, बीपीएससी से बहाल स्कूली अध्यापकों के डीए, हाउसिंग रेंट अलाउंस, वेतन-वृद्धि, एरियर, मातृत्व अवकाश आदि का भुगतान काफी समय से पेंडिंग रहने की मांग पर शीघ्र समाधान का आश्वासन मिला. मौके पर रामेश्वर यादव, खुर्शीद आलम, प्रेम नारायण मिश्र, वीरेंद्र राम, राजेश यादव, जितेंद्र राम, संजय पांडेय, राम प्रताप, लाल बाबू यादव, वीरेंद्र कुमार, शिव कुमार कुशवाहा, अशोक भारती, राहुल कुमार, अनुराधा त्रिपाठी, मंकेश्वर कुमार राम एवं आलोक कुमार जायसवाल शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें