एसपी व एसडीएम ने देर शाम कंट्रोल रूम बगहा से शहर की विधि व्यवस्थाओं का लिया जायजा

एसपी सुशांत कुमार सरोज ने रविवार की देर शाम बगहा थाना परिसर में लगे कंट्रोल रूम सीसीटीवी फुटेज का जायजा लिया.

By SATISH KUMAR | July 7, 2025 5:54 PM
feature

बगहा. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने रविवार की देर शाम बगहा थाना परिसर में लगे कंट्रोल रूम सीसीटीवी फुटेज का जायजा लिया. साथ ही मोहर्रम पर्व को स्वच्छ वातावरण के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके इसको लेकर शहर में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा में लगे सीसीटीवी फुटेज का भी बारीकी से अवलोकन किया. इतना ही नहीं उन्होंने शहर के एनएच सड़क, चौक चौराहे, वार्ड व मोहल्लों के मुख्य सड़कों में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज से सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों का अवलोकन किया. इतना ही नहीं पेट्रोलिंग पुलिस गश्ती के साथ डायल 112 पुलिस गश्ती का जायजा लिया और ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. हालांकि कंट्रोल रूम जांच के दौरान एसडीएम गौरव कुमार, एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र, सार्जेंट मेजर मुकेश चंद कुंवर समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. गौरतलब हो कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर देखते हुए सीसीटीवी कैमरा जगह-जगह लगाया गया है. जिसके माध्यम से एसपी व एसडीएम ने सीसीटीवी कैमरा फुटेज के माध्यम से शहर के मुख्य सड़कों से लेकर ताजिया मेला अखाड़ा की वस्तुस्थिति का लगातार मॉनिटरिंग करते रहे. वही मेला व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर विधि व्यवस्था में तैनात दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते नजर आए. ताकि कहीं से कोई चूक ना हो जाए और शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम पर्व को संपन्न कराया जा सके. इसके साथ ही स्वयं एसपी व एसडीएम ने पुलिस पदाधिकारी के साथ शहर के चौक चौराहे का जायजा लेते हुए मेला स्थलों का जायजा लिया, साथ ही आम लोगों से आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के बीच पर्व मनाने की अपील किया. उन्होंने कहा कि हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक बनते हुए पर्व को आपस में मिलजुल कर हाल में संपन्न कराए और एकता का प्रतीक बनने की अपील किया. मौके पर इंस्पेक्टर संजय कुमार पाठक, बगहा थानाध्यक्ष अनिल कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version