बगहा. पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज ने पुलिस कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाया. जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों से दर्जनों महिला व पुरुष फरियादी अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे और फरियादी एक-एक कर अपनी मामले से संबंधित आवेदन देकर अपनी फरियाद की व्यथा एसपी को सुनाया. इसको गंभीरता से लेते हुए एसपी ने विभिन्न वादों की जांच करते हुए उनकी फरियाद सुनी और कई फरियादियों का कागजात दुरुस्त रखने एवं मामला सत्य पाए जाने पर ऑन द स्पोर्ट निस्तारण किया. साथ ही अन्य मामलों की सुनवाई एवं जांच के लिए संबंधित थानाध्यक्ष व केश के अनुसंधानकर्ता को निर्देश देते हुए जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसपी ने फरियादियों से कहा कि पुलिस आपकी मित्र है. अपनी समस्याओं को बेहिचक कहें. बगहा पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है. एसपी ने जनसुनवाई के दौरान आम जनता की विभिन्न समस्याओं की सुनवाई करते हुए संबंधित थानाध्यक्षों को आवश्यक कार्रवाई करने का दिशा-निर्देश दिया. ताकि फरियादियों के समस्या का निदान मिल सके. मौके पर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, मुख्यालय डीएसपी देवेंद्र शर्मा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें