Bettiah : एसपी ने पुलिस लाइन भवन का निरीक्षण

एसपी ने निर्माण एजेंसी के संवेदक व विभागीय अभियंताओं से निर्माणाधीन भवन के बारे में आवश्यक जानकारी ली.

By ISRAEL ANSARI | June 1, 2025 5:00 PM
an image

Bettiah : बगहा.

पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में पुलिस जिला बगहा अंतर्गत पुलिस लाइन बगहा में निर्माण एजेंसी के द्वारा पुलिस लाइन सह पुलिस अधीक्षक कार्यालय समेत अन्य भवनों का नव निर्माण कराया जा रहा.ताकि पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को अपना कार्यालय व अपना आवासन की सुविधा उपलब्ध हो सके.जिसको लेकर विभागीय स्तर पर निर्माण एजेंसी की द्वारा भवन का निर्माण कराया जा रहा है. जिसको लेकर एसपी सुशांत कुमार सरोज ने नवनिर्माण धिन भवन का औचक निरीक्षण किया और वस्तुस्थिति का जायजा लिया.इस दौरान एसपी ने निर्माण एजेंसी के संवेदक व विभागीय अभियंताओं से निर्माणाधीन भवन के बारे में आवश्यक जानकारी ली साथ ही निर्माण करा रहे एजेंसी को निर्देश दिया कि कार्य मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का भी निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि निर्माण में मानक के अनुरूप ही मैटेरियल सामग्री का उपयोग हो.ताकि भवन निर्माण में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो.मौके पर मुख्यालय डीएसपी देवेन्द्र शर्मा ,सार्जेंट मेजर मुकेश चंद कुंवर आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version