Bettiah:सीमा सहित थाना क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर एसएसबी व बिहार पुलिस ने की संयुक्त पेट्रोलिंग

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनाव को लेकर हर सीमावर्ती क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

By RANJEET THAKUR | May 10, 2025 9:16 PM
an image

वाल्मीकिनगर. भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनाव को लेकर हर सीमावर्ती क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस सहित एसएसबी को सीमा सहित अपने थाना क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को जागरूक करते हुए हर प्रकार के गतिविधि पर पैनी नजर रखने की हिदायद दी की गयी है. लोगों में भयमुक्त माहौल को कायम रखने के उद्देश्य से शनिवार को एसएसबी 21 वीं वाहिनी गंडक बराज और वाल्मीकिनगर पुलिस ने संयुक्त पेट्रोलिंग की. जिसमें पुलिस जवान का नेतृत्व पीएसआई ऋतु रानी और एसएसबी का नेतृत्व एएसआई यशवंत सिंह ने किया. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश पर भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनातनी के बीच लोगों को जागरूक करने और भयमुक्त माहौल कायम करने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग की गयी है. साथ ही बताया कि लोगों को सचेत करते हुए सावधान रहने को कहा गया है और बताया गया है कि किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया पर गलत अफवाह प्रसारित किए जाने पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. अगर ऐसी अफवाह फैलाई जाती है तो उसकी सूचना एसएसबी या पुलिस को दें. कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु कहीं भी दिखाई दे तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे. अफवाह पर ध्यान न दें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version