प्रधानमंत्री के आगमन को ले संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस व एसएसबी की पैनी निगाह

भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी 21वीं वाहिनी बी कंपनी गंडक बराज और वाल्मीकिनगर पुलिस के द्वारा सीमा क्षेत्र में कड़ी चौकसी के साथ सीमा क्षेत्र में संयुक्त पेट्रोलिंग जारी है.

By SATISH KUMAR | July 17, 2025 6:03 PM
feature

वाल्मीकिनगर. भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी 21वीं वाहिनी बी कंपनी गंडक बराज और वाल्मीकिनगर पुलिस के द्वारा सीमा क्षेत्र में कड़ी चौकसी के साथ सीमा क्षेत्र में संयुक्त पेट्रोलिंग जारी है. ज्ञात हो कि 18 जुलाई को पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में देश के प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा तंत्र पूरी तरह सजग हो गया है. सीमा क्षेत्र में कड़ी चौकसी की जा रही है. सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी संदिग्ध गतिविधियों पर निगाह जमाए हुए हैं. गंडक बराज पर तैनात एसएसबी के द्वारा गंडक बराज के रास्ते आने जाने वाले लोगों और उनके सामानों की कड़ी जांच की जा रही है. संदिग्ध व्यक्तियों के आईडी सत्यापन के बाद ही उन्हें जाने की अनुमति दी जा रही है. इस बाबत वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल की सीमा खुली हुई है. सुरक्षा के मद्देनजर एसएसबी और वाल्मीकिनगर पुलिस के द्वारा सीमा क्षेत्र में कड़ी चौकसी के साथ पेट्रोलिंग किया जा रहा है. मौके पर एसएसबी के एएसआई यशवंत सिंह, वाल्मीकिनगर के पुअनि नवलेश सिंह के अलावा एसएसबी और पुलिस के अन्य जवान उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version