मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र स्थित दौनहा गांव में पत्नी ने पति को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना रविवार की देर रात की बताई जा रही है. थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि दौनहा गांव निवासी नेहा देवी उर्फ नूरजहां अपने पति मनोज राम को चाकू मार कर घायल कर दी है. आपसी कलह को लेकर इस घटना का अंजाम दिया गया है. सूचना मिलने के बाद नेहा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर करवाई किया जा रहा है और उससे पूछ ताछ किया जा रहा है. उधर घायल मनोज का इलाज दहवा पीएचसी में हुई. दहवा पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि इलाज के बाद पीड़ित को रेफर कर दिया गया है. चोरी करते रंगे हाथ चोर गिरफ्तार, जेल रामनगर. स्थानीय पुलिस ने एक चोर को चोरी करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि खजुरिया गांव के लालजी चौधरी ने लिखित शिकायत किया है. बताया गया है कि 22 जून की रात घर में सोए थे. नींद खुली तो पेटी से गहना वगैरह एक व्यक्ति चोरी कर रहा है. उसे पकड़ लिया नाम पूछने पर उसकी पहचान मटियरिया थाना के डडरौल निवासी सोहराब अंसारी के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू है. नशे में हो हल्ला करते शराबी गिरफ्तार रामनगर. स्थानीय पुलिस ने रैली बाजार के एक शराबी के हो हल्ला करने पर गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया 112 दल के पदाधिकारी ध्रुव चौधरी ने एक आवेदन देकर बताया है कि रैली बाजार से सूचना मिली कि उनके घर का सदस्य शराब पीकर हो हल्ला व झगड़ा कर रहा है. तुरंत सूचना की जगह गए. जहां से एक शराबी को पकड़ जांच की गयी. इसमें शराब पीने की पुष्टि हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ है. शराबी की पहचान निर्मल कुमार के रूप में हुई है. महिला से मारपीट मामले में छह नामजद रामनगर. स्थानीय पुलिस ने मुडिला गांव की एक महिला से मारपीट मामले में 6 लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मुडिला गांव की शांति देवी ने लिखित आवेदन देकर बताया है कि 15 जून को सीओ और थानाध्यक्ष जांच कर गए तो आरोपी राजन साह, सरस्वती देवी, छोटू साह, मुन्ना साह, राजन साह की पत्नी और छोटू साह के पत्नी रास्ते पर रोक दिया. फिर गाली गलौज व मारपीट करने लगे. जिस पर मना करने पर 3 हजार रुपये छीन लिए. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ है. न्यायालय के दो अभियुक्त गिरफ्तार रामनगर. स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि न्यायालय के निर्गत आदेश पर दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जिनकी पहचान मेघवाल-मठिया पंचायत के खजुरिया गांव निवासी अनमोल कुमार चौधरी और आजाद चौहान के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया. सीओ ने सामुदायिक किचन का किया भौतिक सत्यापन मधुबनी. सीओ द्वारा बाढ़ पूर्व सामुदायिक किचन का भौतिक सत्यापन सोमवार को किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए सीओ नंदलाल राम ने बताया कि चिऊरही, सिसही पंचायत के नैनहा के दो विद्यालय तथा सिसही के सोहगीबरवा समेत पांच स्थानों को चिन्हित कर आगामी बाढ़ को लेकर किया गया है. बीते साल यहां सामुदायिक किचन संचालित किया गया था. इस साल इन जगहों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. ताकि बाढ़ आने पर पीड़ितों को यहां भोजन पानी व रहने की व्यवस्था किया जा सके. निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला भेजी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें