एकलव्य खेल केंद्र में नामांकन के लिए बेतिया में भी होगा स्टेट लेबल ट्रायल टेस्ट

एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र में खिलाड़ियों के चयन के लिए अंतर जिला ट्रायल की तिथि घोषित कर दी गई है.

By SATISH KUMAR | June 12, 2025 6:08 PM
an image

बेतिया. एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र में खिलाड़ियों के चयन के लिए अंतर जिला ट्रायल की तिथि घोषित कर दी गई है.कुश्ती और एथलेटिक्स के ट्रायल कंपटीशन के लिए पश्चिम चंपारण के जिला को भी केंद्र बनाया गया है. एथलेटिक्स के ट्रायल कंपटीशन के इच्छुक प्रतिभागियों को के लिए में भाग लेने 23- 24 जून को बुलाया गया है. वही कुश्ती की ट्रायल प्रतियोगिता 27 जून को आयोजित होना निर्धारित है. इसमें शामिल होने के लिए विभिन्न जिलों के अर्हता वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों को शामिल होने के निर्देश खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से जारी किए गए हैं.जिला खेल पदाधिकारी के कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एथलेटिक्स के लिए ट्रायल प्रतियोगिता महाराजा स्टेडियम में और कुश्ती के लिए ट्रायल प्रतियोगिता जिला खेल भवन में आयोजित करने की तैयारी अंतिम चरण में है.यहां उल्लेखनीय है कि खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निर्देशन में बिहार भर में खोले गए एकलव्य खेल केंद्रों में नामांकन के लिए यह चयन प्रक्रिया बास्केटबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स और पारा एथलेटिक्स विधाओं में आयोजित होगी. इसमें 12 से 14 आयु वर्ग के बालक और बालिकाएं शामिल होंगी. जारी अधिसूचना के अनुसार 01 जनवरी 2011 से 01 जनवरी 2013 के बीच की जन्मतिथि वाले खिलाड़ी हो इस ट्रायल प्रतियोगिता में शामिल होने के पात्र होंगे.ट्रायल बालक व बालिका दोनों वर्गों के लिए होगा. चयनित खिलाड़ियों को सरकार से मिलेंगी ये सुविधाएं प्राधिकरण से जारी पत्र के अनुसार चयनित खिलाड़ियों को आवासीय सुविधा, सरकारी स्कूल में नामांकन, पठन-पाठन, दो नाश्ता व दो समय का भोजन, खेल पोशाक व उपकरण, चिकित्सकीय सुविधा, तथा विशेषज्ञों से प्रशिक्षण दिया जाएगा.हर तीन महीने पर प्रदर्शन मूल्यांकन भी होगा. असंतोषजनक प्रदर्शन पर निष्कासन संभव है. प्रतिभागियों के लिए इन दस्तावेज लाना होगा अनिवार्य ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल का आईडी कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र और स्कूल टीसी साथ लाना अनिवार्य है.टीसी आवश्यक है क्योंकि चयनित खिलाड़ियों को छात्रावास में रहना होगा. ट्रायल के लिए नहीं मिलेगा कोई भत्ता,दस्तावेज जांच के बाद ही नामांकन खिलाड़ियों को किसी प्रकार का यात्रा या भोजन भत्ता नहीं मिलेगा. चयन के बाद सभी प्रमाण-पत्रों की जांच होगी, तभी नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा. इच्छुक प्रतिभागियों को तय तिथि पर स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version