बगहा. लौकरिया थाना क्षेत्र के हरनाटांड़ मुख्य मार्ग में रहमत नगर गांव के समीप बाइक से जा रहे एक एसटीएफ जवान अज्ञात वाहन की ठोकर से बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सूचना पर डायल 112 पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घायल जवान को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डॉ. विजय कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद हाथ व पैर में गंभीर चोट को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि घायल एसटीएफ जवान की पहचान आदित्य शुक्ला के रूप में हुई है, जो वर्तमान में लौकरिया थाना में पदस्थापित है. वही इस बाबत पूछे जाने पर लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि आदित्य शुक्ला अपनी ड्यूटी समाप्त होने के पश्चात किसी आवश्यक कार्य से बाइक से हरनाटांड़ जा रहे थे कि सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें