नरकटियागंज में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी, चार नाबालिग हिरासत में

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंकने के मामले में आरपीएफ ने सख्त कार्रवाई करते हुए चार नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है.

By SATISH KUMAR | July 18, 2025 6:39 PM
feature

नरकटियागंज. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंकने के मामले में आरपीएफ ने सख्त कार्रवाई करते हुए चार नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है. इनकी उम्र लगभग 8 से 17 वर्ष के बीच बताई जा रही है. सभी आरोपी आवसानी के मंगलपुर गांव के निवासी हैं, जिनमें एक लड़का उत्तर प्रदेश का है और अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था.आरपीएफ पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप ने जानकारी दी कि घटना 16 जुलाई की सुबह करीब 7:15 बजे की है. उन्होंने बताया कि जब वंदे भारत एक्सप्रेस आवसानी हाल्ट के पास से गुजर रही थी, तभी नाबालिगों ने एक-दूसरे के उकसावे पर ट्रेन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. कमांडर ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं थी. इससे दो दिन पहले भी इन बच्चों ने चलती ट्रेन पर इसी तरह पत्थरबाजी की थी. गनीमत रही कि किसी यात्री को चोट नहीं लगी. स्कॉर्ट पार्टी में तैनात एएसआई कमलेश यादव ने सतर्कता दिखाते हुए एक आरोपी की फोटो खींच ली, जो बाद में पहचान में अहम साबित हुई. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर बाकी नाबालिगों की पहचान की गई. चारों बच्चों को हिरासत में लेकर रेल न्यायालय भेजा जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version