Bettiah : साम्प्रदायिक ताकतों को परास्त करने की बनी रणनीति

नेक मोहम्मद अंसारी की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बैठक आयोजित की गई.

By MADHUKAR MISHRA | June 22, 2025 5:42 PM
an image

–इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बैठक में रूपरेखा तैयार नौतन . प्रखंड के एक विवाह भवन में रविवार को राजद के प्रखंड अध्यक्ष नेकमहम्मद अंसारी की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में साम्प्रदायिक ताकतों को परास्त करने तथा संविधान की रक्षा करने के लिए एकजुट होकर आंदोलन करने की रणनीति तैयार की गई. बैठक का संचालन कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अबुलैश हसन ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के सुनील कुमार राव, राजद के प्रधान महासचिव अमर यादव, माकपा के प्रभुराज नारयण राव, भाकपा के शिवजी राय, वीआईपी के इरफ़ान, शौकत अली, प्रभु यादव, सेराजूदीन मियां, कांग्रेस के वरीय नेता उदयचन्द झा व मोहम्मद हसन खान ने कहा कि घटक दल अपने-अपने पार्टी को मजबूत बनाते हुए इंडिया गठबंधन को आगे बढाने के लिए कमर कस लिए हैं. गठबंधन न्याय के साथ लोकतंत्र की रक्षा के साथ सभी घटक दलों को आगे बढने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में म. हनीफ अंसारी, प्रभुनाथ गुप्ता, अली अहमद आदि ने इंडिया गठबंधन से आने वाले प्रत्याशी को सभी दल एकजुट होकर आगे बढाने के लिए कृत संकल्पित है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version