Bettiah: नामांकन पंजी में दर्ज एक एक छात्र-छात्रा की डाटा इंट्री अनिवार्य:डीईओ

जिले के 765 स्कूलों के द्वारा विभागीय तौर पर अनिवार्य यू -डायस पोर्टल पर विद्यालय में नामांकित छात्र छात्राओं का वर्ष 2024-25 का विवरण पूरा अपलोड नहीं किया गया है.

By RANJEET THAKUR | May 10, 2025 9:29 PM
an image

बेतिया. जिले के 765 स्कूलों के द्वारा विभागीय तौर पर अनिवार्य यू -डायस पोर्टल पर विद्यालय में नामांकित छात्र छात्राओं का वर्ष 2024-25 का विवरण पूरा अपलोड नहीं किया गया है. इसके कारण विभागीय समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा कार्यालय की किरकिरी हो गई है.बीते 9 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई समीक्षा में इंट्री लक्ष्य पूरा नहीं होने पर जिले के अधिकारियों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा है.जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार किया है. डीईओ ने संबंधित स्कूलों को 12 मई तक हर हाल में पोर्टल पर डाटा इंट्री अपलोड करने का काम शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया है. डीईओ श्री सिंह ने बताया कि विभागीय स्तर से इस कार्य की लगातार निगरानी की जा रही है. इसके बावजूद कई विद्यालयों ने अब तक शत-प्रतिशत डाटा इंट्री पूरी नहीं की है.इससे विभागीय समीक्षा में असहज स्थिति का सामना करना पड़ा है.विद्यालय प्रधानों का यह कृत्य कार्य के प्रति लापरवाही और कर्तव्य में शिथिलता माना गया है. डीईओ ने स्पष्ट किया है कि 12 मई तक यह कार्य हर हाल में पूरा होना चाहिए. 13 मई को विभागीय बैठक में इसकी दोबारा समीक्षा की जाएगी. डीईओ ने कहा है कि वर्ष 2023-24 की भांति 2024-25 में भी छात्र-छात्रा नामांकन पंजी के अनुसार सभी छात्रों की डाटा इंट्री अनिवार्य रूप से पूरी की जाए. तय समय सीमा तक कार्य पूरा नहीं होने पर संबंधित विद्यालय प्रधान का वेतन स्थगित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. जिसकी पूरी जिम्मेदारी विद्यालय प्रधान की होगी. उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे इस कार्य में विद्यालय प्रधान का सहयोग करें. किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या होने पर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर या जिला स्तर पर अरुण कुमार ””””””””अकेला”””””””” व राम बाबु कुमार से संपर्क किया जा सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version