गर्मी की लंबी छुट्टी बाद खुले प्राइमरी से प्लस टू तक के स्कूल में विद्यार्थियों का भरपूर स्वागत

गर्मी की लंबी छुट्टी के बाद प्राइमरी से प्लस टू स्तर तक के स्कूल सोमवार से खुल गए. स्कूल खुलते ही एक तरफ विद्यालयों में जहां चहल-पहल देखी गई.

By SATISH KUMAR | June 23, 2025 8:25 PM
feature

बेतिया. गर्मी की लंबी छुट्टी के बाद प्राइमरी से प्लस टू स्तर तक के स्कूल सोमवार से खुल गए. स्कूल खुलते ही एक तरफ विद्यालयों में जहां चहल-पहल देखी गई. स्कूल खुलने के साथ पहले दिन के प्रेरणा सत्र में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं विशेषकर प्रधानाध्यापक गण का स्वागत और उत्साह वर्द्धन किया. वहीं वर्ग कक्ष में विषयवार होमवर्क की जांच की गई. कमियों को लेकर सुधार के निर्देश दिए गए. दूसरी तरफ जिलाभर के कुल 336 प्लस टू स्कूलों में 12 वीं कक्षा के छात्र छात्राओं की मासिक परीक्षा लेने की शुरुआत की गई. दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया गया. पहली पाली में फिजिक्स, एंटरप्रेन्योरशिप और फिलॉस्फी की परीक्षा तो दूसरी पाली में केमिस्ट्री, अकाउंटेंसी और पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा हुई. जिले के 300 से भी ज्यादा विद्यालय में परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें 35 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हो रहीं हैं. परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने बताया कि केमेस्ट्री के सवाल भारी आए थे. इधर पहले दिन स्कूल खुलने के बाद छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिला.डे शिफ्ट में विद्यालय को खोला गया था.डे शिफ्ट में विद्यालय को खोला गया. दोपहर के समय विद्यालय खुलने से पहले दिन छात्र-छात्राओं की संख्या में थोड़ी कमी देखी गई. विद्यालय के प्रधानाध्यापक का कहना था कि पहले दिन स्कूल खुलने के कारण छात्रों की संख्या में थोड़ी कमी है. मंगलवार बुधवार से छात्र छात्राओं की संख्या अच्छी खासी देखने को मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version