पंचायत उप चुनाव नामांकन के अंतिम दिन मैनाटांड़ 3, चनपटिया में 13 व बैरिया में आठ लोगों ने दाखिल किया पर्चा

प्रखंड के रामपुर, इनरवा और सुखलही पंचायत में रिक्त पड़े वार्ड सदस्य और ग्राम कचहरी पंच के लिए उप चुनाव को ले शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन नौमिनेशन को ले गहमागहमी रही.

By SATISH KUMAR | June 20, 2025 9:02 PM
feature

मैनाटांड़/चनपटिया/बैरियाप्रखंड के रामपुर, इनरवा और सुखलही पंचायत में रिक्त पड़े वार्ड सदस्य और ग्राम कचहरी पंच के लिए उप चुनाव को ले शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन नौमिनेशन को ले गहमागहमी रही. बीडीओ ने बताया कि उप चुनाव के लिए संवीक्षा की तिथि 21 से 23 जून तक है. अभ्यर्थी नाम वापसी तिथि 24 से 25 तक है. मतदान की तिथि 9 जुलाई को है. जबकि मतगणना की तिथि 11 जुलाई को निर्धारित की गयी है.

इनरवा पंचायत के वार्ड नंबर 10 में ग्राम कचहरी पंच के लिए जनरल महिला पद रिक्त है. जबकि सुखलही पंचायत के वार्ड नंबर 12 में ग्राम कचहरी पंच के लिए जनरल महिला का पद रिक्त है. उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन था. तीनों खाली पड़े पदों के लिए एक एक अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया है.

चनपटिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में पंचायत उपचुनाव के लिए मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य के पदों पर अब तक 13 लोगों ने नामांकन किया है. पंचायत उपचुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन था. इसकी जानकारी बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने दी. उन्होंने बताया कि प्रखंड के कुड़वा मठिया पंचायत में सरपंच पद के लिए प्रमिला देवी, पुनिता देवी, कलावती देवी व रीता देवी एवं पंसस पद के लिए मीरा देवी व सोनम देवी, मुसहरी सेनुअरिया में मुखिया पद के लिए लालबाबू पासवान, रौशन कुमार, बच्चा बैठा, रघुनी राम व श्रवण राम, अवरैया में वार्ड सदस्य पद के लिए विकास कुमार व दिनेश पासवान ने नामांकन किया है. वहीं सीरिसिया पंचायत में वार्ड सदस्य पद के लिए अंतिम दिन भी किसी ने नामांकन का पर्चा नहीं भरा. बता दें कि मुसहरी सेनुअरिया में मुखिया एवं कुड़वामठिया पंचायत में पंसस के त्यागपत्र देने के बाद रिक्त खाली सीट और कुड़वामठिया पंचायत में सरपंच, अवरैया व सीरिसिया में वार्ड सदस्य की मौत के बाद रिक्त हुई सीट के लिए उपचुनाव होना है.

बैरिया प्रतिनिधि के अनुसार बैरिया प्रखंड कार्यालय में पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 जून से शुरू हुआ जो 20 जून तक चला. कुल आठ व्यक्तियों ने नामांकन किया. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी कर्मजीत राम ने बताया कि पंचायत उपचुनाव के लिए ग्राम पंचायत सदस्य के लिए तीन पद रिक्त है. जिसमें बैजुआ पंचायत के वार्ड नंबर 14, मलाही बलुआ वार्ड नंबर 4, फुलिया खांड पंचायत के वार्ड नंबर 9 वही ग्राम कचहरी पंच के लिए सूर्यपुर वार्ड नंबर 10, बगही रतनपुर वार्ड नंबर 5, लौकरिया वार्ड नंबर 4 ,का पद रिक्त हैं. फुलिया खांड़ में तीन, लौकरिया में एक, मलाही बलुआ में एक, बैजुवा में एक, बगही रतनपुर में एक तथा सूर्यपुर में एक नामांकन पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version