Bettiah: अनुदानित कृषि यंत्रों की बढ़ेगी सूची, योजनाएं जल्द होंगी स्वीकृत : सचिव

हमें नयी ऊर्जा के साथ काम करना है. अनुदानित कृषि यंत्रों की सूची बढ़ाने पर सरकार गंभीरता से बिचार कर रही है. जल्द ही और योजनायें स्वीकृत होंगे.

By RANJEET THAKUR | April 9, 2025 8:21 PM
an image

मझौलिया. गन्ना उद्योग विभाग के सचिव बी. कार्तिकेय धनजी ने चीनी मिल के सभागार में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें नयी ऊर्जा के साथ काम करना है. अनुदानित कृषि यंत्रों की सूची बढ़ाने पर सरकार गंभीरता से बिचार कर रही है. जल्द ही और योजनायें स्वीकृत होंगे. उन्होंने कहा की आगामी 16 अप्रैल को बृहद किसान गोष्ठी होगी. जिसमें जिला पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी समेत भारी संख्या में विभिन्न संकायों के अधिकारी शामिल होंगे. उसी दिन समस्या और उसका समाधन किया जायेगा. उन्होंने किसानों से आधार बीज, प्रमाणित बीज, कीटनाशक आदि के लक्ष्य को बढ़ाने की बात कही. उन्होंने गन्ना की खेती को वैज्ञानिक ढंग से करने की नसीहत दी. उन्होंने अनुदानित दरों पर दी गई यांत्रिकरण के अधतन स्थिति को जाना. लक्ष्य से वितरण कम होने की कारणों को किसानों से जाना. अनुदान मिलने की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि किसान और प्रबंधन को सहूलियत देना सरकार का काम है. कई किसानों ने समय पर यूरिया नही मिलने की शिकायतें की. इसपर उन्होंने कहा कि किसान सोशल मीडिया पर भी शिकायतें दर्ज करा सकते है. समारोह की अध्यक्षता यूनिट हेड डॉ. जेपी त्रिपाठी ने की. श्री त्रिपाठी ने यांत्रिकरण और राज्य सरकार द्वारा घोषित अतिरिक्त गन्ना मूल्य के बारे में बताया. उन्होंने दोहराया कि किसानों के गन्ना मूल्य का पाई पाई भुगतान हो चुका है. उन्होंने अंतरवर्ती खेती पर जोर दिया. आलू, गोभी, पालक, मसूर आदि के साथ गेहूं की अंतरवर्ती खेती पर अधिक फोकस किया. इस मौके पर सहायक ईखायुक्त रेमन्त झा, ईख पदाधिकारी श्रीराम सिंह, जीएम (ई) संतोष कुमार, जीएम (पी) सर्वेश दुबे, एजीएम एचआर रमाकांत मिश्रा, चीफ केन मैनेजर अखिलेश सिंह, वरीय केन मैनेजर संजय कुमार मिश्रा, किसान जितेंद्र प्रसाद, आलोक मिश्रा, पिंटू सिंह, विनोद यादव, शेख इजहार हुसैन, अवधेश प्रसाद चौरसिया, राजेश्वर कुशवाहा आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version