बेतिया. योग भारती के तत्वावधान में नगर के आगामी 21 जून को बड़ा रमना स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए योग साधकों एवं योग को प्रोत्साहित करने से जुड़े गणमान्य लोगों की एक महत्वपूर्ण बैठक होटल स्वराज के सेमिनार हॉल सोमवार को आयोजित की गई.
योग भारती के संरक्षक एवं पश्चिम चंपारण रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. सुशील कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बतौर विशिष्ट अतिथि चनपटिया के पूर्व विधायक प्रकाश राय, इन्फोटेक के निदेशक ज्ञानेन्द्र शरण, निटमे कंप्यूटर के निदेशक बैद्यनाथ कुमार एवं आर्य समाज के प्रधान महंथ प्रसाद आर्य की उपस्थिति रही. योग भारती के संरक्षक मंडल के सदस्य तरुण कुमार गुप्ता रामदयाल प्रसाद एवं विजय कश्यप (प्रबंध न्यासी,योग भारती) भी बैठक में शामिल हुए.अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. सुशील कुमार चौधरी ने कहा की शरीर और आत्मा को एकरूप करना ही योग साधना की परम सफलता है.योग से शरीर स्वस्थ रहता है एवं मन को शांति मिलती है.चनपटिया के पूर्व विधायक प्रकाश राय ने कहा योग भारत के ऋषि मुनियों के अमूल्य देन है.योग सभी को करना चाहिए एवं योग से सभी को जोड़ने की जरूरत है.आगत अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं योग भारती के संयोजक सह योग प्रशिक्षक जगदेव प्रसाद ने कहा निरोग रहने के लिए सभी व्यक्ति को प्रतिदिन सुबह में एक घंटा योगाभ्यास करना चाहिए.योगाभ्यास को अपने स्वस्थ दिनचर्या में शामिल करके अनेक बीमारियों से हम बचाव कर सकते हैं. विजय कश्यप ने कहा योग एक ऐसी शक्ति है,जिसके बलबूते पूरे विश्व को निरोग रहने का मूल मंत्र भारत ने दिया है.तरुण गुप्ता ने कहा योग के कारण पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है. योग से आम लोगों को जोड़ने के लिए चंपारण फाउंडेशन के कोन्ऑर्डिनेटर सच्चिदानंद ठाकुर, नंदलाल आर्य, बैजनाथ कुमार एवं पूर्व नगर पार्षद विजय रंजन ठाकुर ने अपने विचार व्यक्त किया. बैठक में रत्नाकर राय ,अखिलेश आर्य, कमलेश सिंह,चंदन कुमार श्याम कुमार आदि की सहभागिता रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है