Bihar News: बेतिया में 5 लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप, जांच के लिए भेजी गई मेडिकल टीम

Bihar News: बेतिया के मठिया गांव में 5 लोगों की संदिग्ध मौत होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की जांच के लिए मेडिकल टीम को भेजा गया है.

By Anand Shekhar | January 19, 2025 5:15 PM
an image

Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव में पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. परिजनों ने आशंका जताई है कि किसी तरह का जहरीला पदार्थ पीने की वजह से सभी लोगों की मौत हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है.

जांच में जुटी पुलिस

शुरुआती जानकारी के मुताबिक सभी मृतकों ने एक साथ ही संदिग्ध पदार्थ का सेवन किया था. हालांकि प्रशासनिक अधिकारी मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. मामले में पुलिस की जांच जारी है. मेडिकल टीम को सभी प्रभावित लोगों की जांच कराने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतकों के परिजनों से बात कर जानकारी जुटाने में लगी है. पता लगाया जा रहा है कि मौत से पहले मृतकों में कौन से लक्षण दिखे थे.

इन लोगों की हुई मौत

मृतकों की पहचान मठिया पंचायत के वार्ड छह निवासी मनीष चौधरी (30), सुरेश चौधरी (50), नेयाज साह (35), वार्ड चार निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता (30) और वार्ड 9 निवासी शिव राम (58) के रूप में हुई है. जिनका अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा कर दिया गया है. इधर, गांव में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ मुर्तजा अंसारी की अगुवाई में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार मेडिकल टीम के साथ पहुंचे हुए हैं. प्रभारी सिविल सर्जन ने बताया कि चार लोगों की मौत के बारे में उन्हें जानकारी मिली है. उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर पूछताछ की.

इलाके में दहशत का माहौल

मठिया गांव में एक के बाद एक पांच लोगों की मौत से दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतकों ने संभवतः किसी जहरीले पेय पदार्थ का सेवन किया होगा. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है और लोगों में भय का माहौल है.

Also Read : 20 करोड़ दो नहीं तो…, तेजस्वी यादव के करीबी नेता को जोगा डॉन ने दी धमकी

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version