बेहरा व पदमौल के बीच टी 20 क्रिकेट मैच टाइअप

स्थानीय प्लस टू राजकीयकृत जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में दिलीप वर्मा टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट डे नाइट मैच का आयोजन किया गया.

By SATISH KUMAR | June 9, 2025 6:40 PM
an image

सिकटा. स्थानीय प्लस टू राजकीयकृत जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में दिलीप वर्मा टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट डे नाइट मैच का आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक दिलीप वर्मा और उनके पुत्र समृद्ध वर्मा उर्फ आयुष वर्मा ने संयुक्त रूप से केक और फीता काटकर किया. इस दौरान दोनों ने कहा कि खेल कोई भी हो इससे आपसी बंधुत्व और भाईचारा बढ़ता है खेल को खेल की भावना से ही खेले. आज क्रिकेट लोगों की पसंद और भावनात्मक खेल बन गया है. दोनों ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन आगे भी होता रहेगा. उसके बाद खेल की शुरुआत की गई. श्री वर्मा ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलकर खेल को गति दिया. उद्घाटन मैच बेहरा और पदमौल पुरैनिया के बीच खेला गया. पहले टॉस जीतकर पुरैनीया की टीम ने बल्लेबाजी का फैसला करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 16 ओवर में 109 रन बनाया. बाद में मैच टाईअप हो गया. यह मैच आज खेला जाएगा. जानकारी देते हुए व्यवस्थापक राजू सिंह ने बताया कि कुछ तकनीकी कारण बस मैच टाइअप हो गया है. उद्घाटन में सरपंच प्रतिनिधि बुनीलाल पासवान,उमाशंकर यादव, मुखिया प्रतिनिधि राजन चौरसिया, मुन्ना कुमार, टीम मैनेजर शमीम आलम, एम्पायर बिट्टू चौरसिया, तबरेज आलम, बीरेंद्र, लोकेश यादव समेत सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version