बेतिया. सिकटा प्रखंड में बलथर थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से किशोरी का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना पांच जुलाई को किशोरी शौच के लिए घर से निकली थी. मामले में किशोरी की मां ने 20 जुलाई को बलथर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में किशोरी की मां ने बताया है कि उनकी तेरह वर्षीय पुत्री घर से शौच के लिए घर से निकली थी, तभी घात लगाए सिकटा थाना क्षेत्र के झुमका निवासी शेख शाहील, उसके भाई शेख सारेख, उनके पिता शेख अफरोज, शेख अफरोज की पत्नी आदि ने मिलकर उसे पकड़ लिया. उसे बहला फुसला कर शादी की नीयत से शेख शाहील के साथ कही भगा दिया. किशोरी की मां पूछताछ करने आरोपितों के होटल में गई तो वहां शेख अफरोज ने गाली गलौज देकर उसे भगा दिया. वही योगापट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय किशोरी लापता हो गई है. किशोरी के पिता ने योगापट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस से बताया है कि उसकी पुत्री 20 जुलाई को शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई. किशोरी के पिता ने आशंका जताया है कि उसकी पुत्री लापता हो गई है या किसी ने शादी के नीयत से उसका अपहरण कर लिया है. प्राथमिकी के बाद दोनों मामलों में पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें