ठकराहा. सोमवार को ठकराहा पंचायत समिति की बैठक फिर विवादों के कारण अधूरी रह गयी. 15 जुलाई 2025 को आहूत पंस की बैठक कोरम के अभाव में स्थगित होने के कारण 21 जुलाई को बैठक बुलाई गयी थी. पंस सदस्यों ने बैठक अधूरा रह जाने को लेकर नाराजगी जताई और बीडीओ सह पंस की कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित देकर बैठक की करवाई प्रभावित करने का आरोप प्रखंड प्रमुख पर लगाया है. पंचायत समिति सदस्यों ने आवेदन में लिखा है कि प्रखंड प्रमुख ने बिना बैठक पूरी किए बीच में ही छोड़ कर चली गयी. सदस्यों ने उनके व्यवहार को निंदनीय और विकास अवरोधी बताया और वरीय पदाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की. सदस्यों ने आरोप लगाया कि प्रखंड प्रमुख मनमानी रवैया अपनाती हैं और बिचौलियों के इशारे पर काम करती हैं. वही पंचायत समिति सदस्य अर्थराज यादव ने बताया कि प्रखंड प्रमुख की मनमानी चरम पर है. प्रखंड प्रमुख द्वार समिति के सदस्यों से समन्वय स्थापित किए बिना ही बैठक बुलाई गयी और विकास कार्यों पर जब चर्चा शुरू हुई तो प्रखंड प्रमुख अचानक बैठक से उठ कर चली गयी. जिससे लगातार विकास कार्यों की क्रियान्वयन और योजनाओं की समीक्षा प्रभावित हो रहा है. वहीं प्रखंड प्रमुख अंजू देवी ने बताया कि बैठक की कार्यवाही पूरा हो चुकी थी. बैठक संपन्न होने के बाद वह सभा कक्ष से बाहर निकल गयी. वही बीडीओ सह पंस की कार्यपालक पदाधिकारी शांभवी श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक का कोरम पूरा हो चुका है. पंचायत समिति सदस्यों ने आवेदन दिया है. जिससे वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें