बाजे-गाजे के बीच जय श्री राम व जय हनुमान से गूंजायमान हुआ मच्छरगांवा क्षेत्र

प्रखंड के मच्छरगांवा गांव स्थित ठाकुर धाम मंदिर स्थित महायज्ञ स्थल से आयोजित श्री श्री 108 श्री सीताराम महायज्ञ लक्ष्मी के लिए बुधवार को जल के लिए कलश यात्रा निकला.

By SATISH KUMAR | May 28, 2025 6:30 PM
an image

योगापट्टी. प्रखंड के मच्छरगांवा गांव स्थित ठाकुर धाम मंदिर स्थित महायज्ञ स्थल से आयोजित श्री श्री 108 श्री सीताराम महायज्ञ लक्ष्मी के लिए बुधवार को जल के लिए कलश यात्रा निकला. जिसमें एक हजार एक सौ 51 कन्याओं ने माथे पर कलश लिए चिलचिलाती धूप में पैदल चलकर प्रखंड के सिसवा मंगलपुर गांव स्थित गंडक नदी से जल भरा. साथ में हजारों महिला पुरूष श्रद्धालु भक्तों और पंडित पुरोहितों ने वेद मंत्रोच्चारण के साथ जय घोष करते हुए जल यात्रा को शोभनीय बना रहे थे. कलश यात्रा मच्छरगांवा बाजार से फहतेपुर चौमुखा और सिसवा मंगलपुर होते हुए मंगलपुर गंडक नदी में सभी कन्याओं ने जल कलश में भरकर सीताराम महायज्ञ की सफलता के लिए पूजन अर्चना के बाद जल ले लेकर पैदल फिर उसी रास्ते से होकर यज्ञ स्थल पहुंचकर यज्ञशाला में कलश सहित जल को रखा गया. उसके बाद पंडित आचार्य के मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ की शुभारंभ किया गया. यज्ञ के आचार्य पंडित रक्सौल के उमेश पाठक ने बताया कि यह यज्ञ जन कल्याण के लिए सार्थक सिद्ध होगा. इस यज्ञ में संसार के दोनों श्रेष्ठ आराध्य सीताराम महायज्ञ संबंधित बयान जोड़ दीजिएगा. कलश यात्रा में मच्छर गांव नगर पंचायत के पूर्व मुखिया जयप्रकाश प्रसाद ने कहा कि इस यज्ञ को जन कल्याण के लिए किया जा रहा है. जिसमे स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ पूरे प्रखंड वासियों के सहयोग से हो रहा है. यज्ञ में देश की पावन नगरी अयोध्या से रासलीला पहुंची है, जो श्रद्धालु भक्तों के मनोरंजन करेगी. वही श्रद्धालु भक्तों को अयोध्या के मुक्त मंडी झा के अपने प्रवचन से भक्ति के सागर में गोते लगवाएंगे. यज्ञ के यजमान विक्रम प्रसाद ने बताया कि यह यज्ञ नव दिनों तक चलेगा. उन्होंने बताया कि पांच जून को को हिन्दू-मुस्लिम गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह होगा. जिसका पूरा खर्च यज्ञ की कमेटी वहन करेगी. कलश यात्रा में हजारों महिला पुरूष श्रद्धालु शामिल रहे. मौके पर नगर अध्यक्ष अश्वनी कुमार कमेटी के सदस्य संतोष कुमार माली, विकास कुमार यदि लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version