नरकटियागंज. बरसात से पहले नगर के सभी प्रमुख नाला और नाली की उड़ाही करा ली जाएगी. नगर परिषद के सभी 25 वार्डों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी. मास्टर प्लान तैयार कर नगर परिषद की ओर से नाला नानी की उड़ाही करायी जा रही है. यह जानकारी सोमवार को सभापति रीना देवी ने दी. वे नगर के मुख्य बाजार में अवस्थित वार्ड 14, 15, 16 और 8 में मुख्य नाला और इससे कनेक्टेड नालियों के उड़ाही का निरीक्षण कर रही थी. सभापति स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह के साथ निरीक्षण कर रही थी. उनके साथ सभी वार्डो के पार्षद व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे. सभापति ने बताया कि पिछले साल हल्की बारिश में भी नगर में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. वैसी समस्या दुबारा नही हो बरसात पूर्व ही नगर परिषद की ओर से तैयारी की गयी है. सभी नाला नाली का सफाई एक माह के अंदर करने का लक्ष्य रखा गया है. नाप के इओ उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रत्येक वार्ड के सफाई कर्मी एवं सफाई जमादार को निर्देशित किया गया है कि जल निकासी में बाधाएं उत्पन्न करने वाली सभी छोटे-बड़े नालों की पूर्ण रूप से उड़ाही करें. उन्होंने बताया कि मुख्य नाला की उड़ाही जेसीबी मशीन की मदद किया जा रहा है तथा शाखा नालों की उड़ाही मजदूरों से कराया जा रहा है. वहीं स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि वार्ड संख्या 14, 15 एवं 16 का नाला का उड़ाही कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही वार्ड संख्या 9, 8, मुख्य मार्ग नाला, पोखरा चौक व 22 में स्थित मुख्य नालों की उड़ाही प्रारंभ कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि नाला उड़ाही कार्य में 2 जेसीबी, 2 बॉब कट, 3 ट्रैक्टर एवं प्रतिदिन लगभग 50 मजदूर कार्य करेंगे. एक माह के अंदर तमाम नाला का उड़ाही का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद कृष्णा प्रसाद देवीलाल, उपसभापति प्रतिनिधि संतोष राज, पार्षद प्रतिनिधि हरिशंकर प्रसाद, अभिजीत आनंद उर्फ गोलू , राजू श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें