Bettiah : रसोइयों ने मांगा 10 हजार मानदेय, दी चेतावनी कि नहीं तो चुनाव में दिखेगा असर

शहर के बलिराम भवन में सोमवार को अपराह्न 3 बजे बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ (एटक) की एक अहम बैठक आयोजित की गई.

By MADHUKAR MISHRA | August 4, 2025 5:37 PM
an image

बेतिया . शहर के बलिराम भवन में सोमवार को अपराह्न 3 बजे बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ (एटक) की एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता शंभू मिश्रा ने की. बैठक में रसोइया संघ की जिला सचिव बीना देवी ने कहा कि “चुनाव आते ही सरकार ने पहले मिलने वाले 1650 रुपये मानदेय को बढ़ाकर 3300 रुपये कर दिया है, लेकिन यह सिर्फ एक चुनावी लॉलीपॉप है. हमारी मांग है कि रसोइयों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय और 12 महीनों का नियमित भुगतान मिले. दूसरी ओर, जिलाध्यक्ष लाल बाबू राम ने तीखा बयान देते हुए कहा कि “सरकार हमें फिर से भ्रमित कर सत्ता में लौटना चाहती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होने देंगे. अगर सरकार रसोइयों की मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो आगामी चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. बैठक में उपाध्यक्ष रामेश्वरी हजरा, गीता देवी, रामायण दास, बबीता देवी, गोदावरी देवी समेत कई सदस्य मौजूद रहे. बैठक में आगे की रणनीति तय करते हुए रसोइया संघ ने स्पष्ट किया कि सम्मान और अधिकार के बिना अब समर्थन नहीं मिलेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version