मुफ्त बिजली देने का निर्णय ऐतिहासिक कदम: जदयू

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री करने से गरीबों एवं मध्यमवर्गीय परिवारों को काफी राहत मिला है.

By SATISH KUMAR | July 19, 2025 6:07 PM
an image

बेतिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री करने से गरीबों एवं मध्यमवर्गीय परिवारों को काफी राहत मिला है. जदयू के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा व जिला प्रवक्ता असलम खां हक्की ने कहा कि यह बिहार के विकास का नया मॉडल है. सबका साथ सबका विकास की धारणा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से साबित कर दिया है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा है कि यह कदम बिहार सरकार की जनकल्याणकारी सोच एवं संवेदनशीलता को साबित कर रहा है. यह फैसला सिर्फ ऊर्जा नहीं आत्मनिर्भरता, और सामाजिक न्याय का संगम है। वहीं सोलर संचालित उर्जा उत्पादन के लिए की गयी ऐतिहासिक निर्णय बिहार के विकास मॉडल को नई दिशा देगा किसानों, मजदूरों, और आम लोगों के जीवन में रोशनी लाएगा. इस फैसले का पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों ने भी स्वागत किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version