बेतिया को स्वच्छ, हरित और सुंदर बनाने पर रहेगा विशेष जोर : लक्ष्मण

बेतिया नगर निगम के नए नगर आयुक्त के रूप में 2021 बैच के आईएएस अधिकारी लक्ष्मण तिवारी ने मंगलवार को अपना कार्यभार संभाल लिया.

By SATISH KUMAR | May 27, 2025 6:28 PM
an image

बेतिया. बेतिया नगर निगम के नए नगर आयुक्त के रूप में 2021 बैच के आईएएस अधिकारी लक्ष्मण तिवारी ने मंगलवार को अपना कार्यभार संभाल लिया. नगर निगम कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में उन्होंने पूर्व नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह से पदभार ग्रहण किया. साथ ही नगर निगम के सभी पदाधिकारियों व कर्मियों से परिचय प्राप्त किया. उल्लेखनीय है कि छपरा में एसडीएम के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके श्री तिवारी की यह बेतिया में दूसरी पोस्टिंग है, और इस बार वे नगर की रूपरेखा को सकारात्मक रूप से बदलने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध दिखे. कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट करते हुए कहा कि बेतिया को एक स्वच्छ, हरित और सुंदर शहर बनाना उनका मुख्य लक्ष्य है. नगर आयुक्त ने बताया कि आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए जल-जमाव की समस्या से निपटने के लिए पूर्व तैयारी की जा रही है. नगर क्षेत्र की सभी नालियों की समय पर सफाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि बरसात में पानी की निकासी सुचारू रूप से हो सके. श्री तिवारी ने कहा कि नगर निगम की सभी योजनाएं समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ धरातल पर उतरेंगी.पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी. जनसुनवाई की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा, ताकि आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान शीघ्रता से हो सके. नगर आयुक्त ने बेतिया के नागरिकों से अपील की कि वे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नगर प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति अपने घर और आसपास की सफाई का ध्यान रखें.यदि कहीं भी कचरा या जल-जमाव की समस्या हो, तो नगर निगम के नियंत्रण कक्ष में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं. “

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version