शादी का झांसा देकर लड़की का किया यौन शोषण, एफआइआर

शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर एक लड़की का यौन शोषण करने और अब शादी से इनकार करने का मामला सामने आया है.

By SATISH KUMAR | June 13, 2025 9:23 PM
an image

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर एक लड़की का यौन शोषण करने और अब शादी से इनकार करने का मामला सामने आया है. मामले में लड़की की मां ने शिकारपुर थाने में एफआइआर दर्ज कराई है, आरोप है कि गांव का एक युवक आर्यन इरशाद (20) उसकी बेटी को शादी का झांसा दिया. शादी के लिए बहला फुसलाकर कर उसका यौन शोषण किया. लेकिन अब शादी करने से इनकार कर रहा है. इसी क्रम में बीते नौ जून को उसकी बेटी घर में अकेली सोई हुई थी. तभी 11:30 बजे रात में वह युवक घर में घुसा और उसकी लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगा. इसपर जब लड़की ने हल्ला किया तो आवाज सुनकर वो और पड़ोसी लोग वहां पहुंचे तथा युवक को पकड़ लिया गया. इसी बीच युवक के परिवार के वसीम अंसारी, इरफान अंसारी, रौशनी खातून, अरफात अंसारी, फरजाना खातून और कासिम अंसारी की पत्नी लाठी डंडा लेकर पहुंची. गाली गलौज और मारपीट करते हुए धराए युवक आर्यन इरशाद को अपने साथ लेते गए. महिला का आरोप है कि जाते जाते सभी आरोपितों ने जान मारने की धमकी भी दी. अपर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version