Bettiah : नल जल योजना का कार्य पूर्ण हुए बिना संवेदकों को भुगतान का मामला गरमाया

नगर परिषद द्वारा बिना नल जल योजन का कार्य कराये संवेदकों को भुगतान करने का मामला एक बार फिर गरमा गया है.

By DIGVIJAY SINGH | May 18, 2025 10:03 PM
feature

Bettiah : नरकटियागंज . नगर परिषद द्वारा बिना नल जल योजन का कार्य कराये संवेदकों को भुगतान करने का मामला एक बार फिर गरमा गया है. शहरी एवं ग्रामीण विकास मंच ने नल जल योजना, सड़क-नाली निर्माण समेत अन्य विकास योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर मोर्चा खोल दिया है. रविवार को मंच की ओर से एक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता अखिलेश राज ने करते हुए कहा कि नल जल योजना का कार्य पूरा किये बिना संवेदकों को भुगतान कर दिया गया. लेकिन बार बार कहने के बाद भी नगर परिषद प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की गयी. यही हाल नगर परिषद के संवेदकों का है. वार्ड संख्या 1,19, 20, 22, 23, 9 में पीसीसी एवं नाली कार्य में घोर अनियमितता पाए जाने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी. बैठक में मंच की ओर से सड़क निर्माण के समय निर्माण स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगाये जाने, विकास से संबंधित गलत कार्य उजागर होने पर भी संवेदक एवं कनीय अभियंता पर कानूनी कार्रवाई का नहीं होने, नगर परिषद में दशकों से फर्जी प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत गंडक विभाग के लिपिक को नहीं हटाने आदि पर नाराजगी जाहिर की गयी. इस दौरान नगर परिषद नरकटियागंज में ईश्यू रजिस्टर में खाली पेज को छोड़ने और अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पेज को जब्त करने की मांग की गयी. मंच के सचिव अफरोज आलम ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर इन सभी मुद्दों पर अविलंब कार्यवाही नहीं होती है तो मंच अर्थी जुलूस निकाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. संचालन सागर श्रीवास्तव ने किया. मौके पर पूर्व सभापति सुनील कुमार, पूर्व प्रमुख रीना देवी, शेखर गुप्ता, किशोरी जायसवाल, ललन कुमार, राजेश कुमार, विक्रमा ठाकुर, रंजन कुमार, शमशेर अंसारी, अजय कुमार, अधिवक्ता अबुलैश अंसारी, अमित दुबे, कृष्णा पाण्डेय, जावेद आलम, सुनिल कुमार गुप्ता, चन्दकिशोर पासवान, राकेश पंडित, शेषनाथ यादव, इलियास अंसारी, परवेज अहमद आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version