बंदर ने आधा दर्जन लोगों को काटकर किया जख्मी

बंदर के आतंक से ग्रामीण सहित स्कूली बच्चे दहशत में हैं. प्रखंड अंतर्गत हथुअहवा पंचायत के जमुनिया में एक सनकी बंदर आतंक मचा चुका है.

By SATISH KUMAR | July 8, 2025 6:03 PM
feature

भितहा. बंदर के आतंक से ग्रामीण सहित स्कूली बच्चे दहशत में हैं. प्रखंड अंतर्गत हथुअहवा पंचायत के जमुनिया में एक बंदर आतंक मचा चुका है. करीब आधा दर्जन लोगों को इस समय तक बंदर काट चुका है. जमुनिया निवासी बलिस्टर यादव का पुत्र निकेश यादव, आजम खान का पुत्र फैयाज खान, मुन्नर यादव का पुत्र वीरेंद्र यादव, रामायण यादव का पुत्र मुलायम यादव, कमल यादव का पुत्र अनिल यादव, रामदेव यादव का पुत्र शंभू यादव आदि लोगों को उक्त बंदर द्वारा काटा गया है. जिनकी उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भितहा में कराया गया है. वहीं प्राथमिक विद्यालय जमुनिया के प्रधानाचार्य विनोद यादव ने बताया कि तीन चार रोज से बंदर विद्यालय के इर्द-गिर्द डेरा जमाया हुआ है. जिससे बच्चे विद्यालय आने से कतरा रहे हैं. जिससे बच्चों की उपस्थिति कम हो रही है. वही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय टाइगर टेकर लालसा यादव को दी गयी. जिसमें टाइगर टेकर द्वारा पिंजरा लगाया गया है. समाचार प्रेषण तक बंदर पकड़ में नहीं आया था. इसकी सूचना डीएफओ बेतिया को दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version