नगर में बिक रहा था शराब एसआई ने बताया परिणाम शून्य, एसपी ने किया निलंबित

शराब तस्करों से संपर्क रखने वाले और हो रही शराब बिक्री को छिपाने का मामला पुलिस पदाधिकारियों को महंगा पड़ सकता है.

By SATISH KUMAR | May 26, 2025 6:49 PM
an image

नरकटियागंज. शराब तस्करों से संपर्क रखने वाले और हो रही शराब बिक्री को छिपाने का मामला पुलिस पदाधिकारियों को महंगा पड़ सकता है. ऐसे पुलिस पदाधिकारियों और अन्य पुलिस कर्मी बेतिया एसपी की नजरों से नहीं बच सकते. शिकारपुर थाना में पदस्थापित एसआई अनिल कुमार को शराब छापेमारी में लापरवाही बरतना महंगा पड़ गया है. बेतिया एसपी डा. शौर्य सुमन ने एसआई को निलंबित कर दिया है. एसपी ने कार्रवाई करते हुए बताया है कि गुप्त सूचना मिली कि मातिसरा स्कूल के बगल में अवैध रूप से शराब बनाई जा रही है और उसका कारोबार किया जा रहा है. एसपी ने शिकारपुर थाना में तैनात एसआई अनिल कुमार को छापेमारी के लिए दिशा निर्देश दिया. रेड करने गए एसआई अनिल कुमार ने छापेमारी की और छापेमारी के दौरान शराब नही मिलने और बिक्री का परिणाम शून्य बता दिया. इसके बाद एसपी डॉ शौर्य सुमन ने अपनी एक विशेष टीम उसी जगह छापेमारी के लिए भेजी. दूसरी टीम ने भारी मात्रा में शराब बनाने का उपकरण और लगभग डेढ़ लीटर देशी शराब बरामद किया. इस कार्रवाई के बाद एसपी ने एसआई अनिल कुमार को निलंबित कर दिया है. एसपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version