नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में एक युवक को चाकू से गोदकर घायल करने का मामला सामने आया है. घायल युवक की पहचान राजपुर गांव निवासी मुरारी कुमार मिश्र के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुरारी मिश्र राजपुर स्थित ब्रह्म स्थान के पास बैठा था. तभी तीन युवक आए और गाली देने लगे. मना करने पर चाकू निकाल कर उसपर वार कर दिया. चाकू से गोदने के बाद ईंट से सर घायल कर दिए. मुरारी मिश्रा लहूलुहान होकर बेहोश हो गया तो तीनों युवक वहां से फरार हो गए. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत में उसे बेतिया रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस को अस्पताल भेजकर घायल युवक से पूछताछ की गई है. कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें