वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से व्याकुल होकर वन्यजीवों के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में गुरुवार की दोपहर वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के गोल चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक में वन क्षेत्र से भटककर लगभग तीन फुट लंबा एक गोहटी जा पहुंचा. जिसको देख बैंक कर्मियों व ग्राहकों में घंटों तक अफरा-तफरी मची रही. भारतीय स्टेट बैंक के एफओएस धनंजय मिश्रा द्वारा इसकी सूचना वाल्मीकिनगर स्थित वन क्षेत्र कार्यालय को दी गयी. सूचना को गंभीरता से लेते हुए वनकर्मी शंकर यादव आदि ने घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद गोहटी को सुरक्षित पकड़ लिया और उसको सुरक्षित जटाशंकर वन क्षेत्र के अंदर छोड़ दिया. इस बाबत वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के रेंजर अमित कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी से व्याकुल जीव जंतु कभी-कभी रास्ता भटक कर रिहायशी क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं. लोगों से अपील है कि वह सतर्क और सजग रहे. किसी भी प्रकार के वन्यजीव दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत वन क्षेत्र कार्यालय को दें. उसके साथ छेड़छाड़ न करें.
संबंधित खबर
और खबरें