वाल्मीकिनगर. टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र में देश और विदेश से भारी संख्या में पर्यटक प्रतिदिन वाल्मीकि नगर की सुंदर वादियों का भ्रमण के उद्देश्य से शांत माहौल में आते हैं.और टाइगर रिजर्व के भ्रमण पर आने वाले पर्यटक टाइगर रिजर्व के घने वन क्षेत्र में जंगल सफारी करना कतई नहीं भूलते हैं.आज टाइगर रिजर्व की ख्याति देश-विदेश में चारों तरफ तेजी से फैल रही है.यहां का शांत प्राकृतिक वातावरण लोगों को बेबस बार-बार आने पर मजबूर करता है.प्रतिदिन आने वाले पर्यटकों की भारी तादाद के कारण अब जंगल सफारी के पूर्व ऑनलाइन बुकिंग अगर नहीं की जाती है.तो ऑफलाइन के चक्कर में लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.ऑनलाइन बुकिंग नहीं रहने पर ही ऑफलाइन वाले को प्राथमिकता दी जाएगी. इसलिए कहा गया है कि “अग्र सोची सदा सुखी “.वाल्मीकि नगर आने वाले पर्यटक विशेष सावधानी बरतते हुए आने के पूर्व अगर सुबह के समय और शाम के समय की सफारी ऑनलाइन बुक करते हैं तो हो सकता है.सफारी का मजा उनका चार गुना बढ़ जाए और मनवांछित जानवरों के दीदार शांत माहौल में होने की संभावना बढ़ जाए. इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र पदाधिकारी श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग करने से समय से जंगल सफारी और अन्य सुविधाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध हो जाती है. गर्मी के मौसम के बावजूद भारी संख्या में पर्यटक प्रतिदिन टाइगर रिजर्व आ रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें