रामनगर. गुदगुदी पंचायत के चमरड़ीहा बड़गांव खालवा टोला में मंगलवार को अज्ञात कारण से अगलगी में एक झोपड़ी जलकर राख हो गई. इसमें मौजूद सामान, अनाज, नगद हजारों रुपए पूरी तरह जल गए. गृह स्वामी के साथ पड़ोसियों द्वारा आग बुझाने के प्रयास के बाद भी उसे जलने से बचाया नहीं जा सका.आग इतनी तेजी से भड़की कि पड़ोसियों के तुरंत काबू पाने का प्रयास विफल रहा. नतीजा आग से जलकर झोपड़ी तुरंत जल गई. वहां मौजूद स्थानीय प्रयास से गांव में आग फैलने से बच गई. पीड़ित की पहचान उक्त गांव निवासी हीरा गदी के रूप में हुई .इस संबंध में मुखिया प्रमोद ठाकुर ने बताया कि चमरडीहा बड़गांव के एक ग्रामीण की झोपड़ी में अचानक आग लग गई. इससे देखते ही देखते आग के लपटें इतनी तेज होने लगी. इस वजह से कोई सामान नहीं निकल सका. इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व गोवर्धना थाना प्रभारी को दिया गया है.ताकि जल्द से जल्द सरकारी लाभ प्राप्त हो सकें.
संबंधित खबर
और खबरें