आग लगने से तीन दुकानें जलकर राख, 10 लाख की क्षति का अनुमान

प्रखंड के मच्छरगांवा बाजार में रविवार की देर रात करीब एक बजे रात में अचानक आग लग जाने से तीन दुकानें जल कर राख हो गये.

By SATISH KUMAR | May 26, 2025 7:07 PM
an image

योगापट्टी. प्रखंड के मच्छरगांवा बाजार में रविवार की देर रात करीब एक बजे रात में अचानक आग लग जाने से तीन दुकानें जल कर राख हो गये. साथ ही दुकान में रखे करीब दस से 15 लाख रुपए का समान जलकर खाक हो गये हैं. अग्निकांड में एक कास्मेटिक दुकान सह स्टील फर्नीचर तथा एक मीट दुकान, मुर्गा फार्म का होल सेलर का दुकान जल कर राख हो गये हैं. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था. जानकारी के अनुसार पूजा स्टील फर्नीचर दुकान में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि आज की लपटों को देखकर लोग थर्रा जा रहे थे. देखते ही देखते तीनों दुकान जल कर राख हो गये. जिससे मच्छरगांवा बाजार में घंटों अफरातफरी की स्थिति कायम हो गयी. अगल-बगल के लोग एवं दुकानदार अपनी घर एवं दुकान को लेकर काफी चिंतित हो गए. आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम सूचना पर घटनास्थल वाली जगह पर पहुंची. स्थानीय लोग भी आग बुझाने में लग गए. फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंच कर आग बुझाने में लग गई. काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी की घटना में नवीन कुमार पटवा, शमशाद आलम व बृजेश प्रसाद के दुकान जलकर राख हो गये. पीड़ित तीनों दुकानदारों ने स्थानीय अंचल अधिकारी व थाने को अगलगी की सूचना दे दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version