आज ऑडिटोरियम में प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित करेगा प्रभात खबर

प्रभात खबर की ओर से आज यानी मंगलवार 24 जून को बेतिया में प्रतिभा सम्मान 2025 का आयोजन किया गया है.

By SATISH KUMAR | June 23, 2025 8:33 PM
feature

प्रभात खबर की ओर से बिहार बोर्ड व सीबीएसई के 10वीं व 12वीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र होंगे सम्मानित सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की होगी शुरुआत वरीय संवददाता, बेतिया प्रभात खबर की ओर से आज यानी मंगलवार 24 जून को बेतिया में प्रतिभा सम्मान 2025 का आयोजन किया गया है. इसमें बिहार बोर्ड, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड 2025 में 10वीं व 12वीं में बेहतर प्रदर्शन करने काले छात्रों को मेडल व प्रशस्ति देकर सम्मानित किया जाएगा. यह समारोह शहर के बड़ा रमना मैदान स्थित ऑडिटोरियम में सुबह दस बजे से आयोजित है. सुबह 9.30 बजे से छात्रों की इंट्री शुरू कर दी जाएगी. कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी है. प्रतिभा सम्मान 2025 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंपारण रेंज के डीआईजी हर किशोर राय होंगे. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व जिले के उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, महापौर गरिमा देवी सिकारिया, नगर आयुक्त आइएएस लक्ष्मण तिवारी होंगे. विशिष्ट अतिथि में एसडीएम विकास कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मोहनीश सिन्हा, डॉ अमिताभ चौधरी, समाजसेवी विजय चौधरी, शिक्षाविद् मो सलाउद्दीन व मदन बनिक की मौजूदगी रहेगी. बता दें कि प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर प्रभात खबर ने जिले के स्कूलों से टॉपरों की सूची ली है. वहीं तमाम बच्चों ने व्हाट्सएप व ईमेल के जरिए संपर्क पर अपनी इंट्री पक्की की है. ————- रजिस्ट्रेशन के बाद मिलेगा प्रवेश आज यानि मंगलवार को ऑडिटोरियम में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए छात्रों को पहले पंजीकरण कराना होगा. कार्यक्रम स्थल पर पंजीकरण के लिए दो काउंटर लगाये गये हैं. जहां आन द स्पॉद पंजीकरण के बाद छात्रों को तुरंत कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा. कार्यक्रम स्थल पर बने काउंटर पर बिना पंजीकरण कराये कार्यक्रम हॉल में बैठे छात्र सम्मान से वंचित हो सकते हैं. किसी भी जानकारी के लिए छात्र, स्कूलों के प्राचार्य या अभिभावक प्रभात खबर के संपर्क नंबर 8521544571 पर संपर्क कर सकते हैं. —————— ये हैं हमारे प्रायोजक कार्यक्रम के एसोसिएट स्पांसर के रुप में सिन्हा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल उतरवारी पोखरा बेतिया, समीर होंडा सुप्रिया रोड बेतिया व महापौर गरिमा देवी सिकारिया हैं. जबकि को-स्पांसर में चंपारण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन मरजदवा परसा व एपेक्स ट्यूटोरियल इंद्रपुरी कॉलोनी बेतिया हैं. पार्टनर के रुप में रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर, समाजसेवी विजय कुमार चौधरी, लक्ष्य आईटीआई, कंपटीटिव जोन सह रोजगार विथ पवन, क्रिएटिव कंप्यूटर एंड लाइब्रेरी, लक्ष्य कोचिंग सेंटर, संत कोलम्बस हाईस्कूल, एक्सपर्टाइज इंस्टीट्यूट ऑफ कामर्स, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, निटमे कम्प्यूटर सेंटर, नगर पार्षद कुणाल राज श्राफ, इंस्टीट्यूट ऑफ डिग्री कॉलेज रामनगर, न्यू विजन कम्प्यूटर सेंटर, आरएल इंटरनेशनल स्कूल व सर्वथ टेक सोलर का सहयोग प्राप्त है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version