Bihar News: बगहा में आपसी विवाद बना हिंसक, मां-बेटे पर कई लोगों ने किया जानलेवा हमला
Bihar News: बगहा में आपसी विवाद में कुछ लोगों ने मां-बेटे पर भाला से जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
By Anand Shekhar | February 3, 2025 4:19 PM
Bihar News: बिहार के बगहा में सोमवार को एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस विवाद में कुछ लोगों ने मां-बेटे को भाला मारकर घायल कर दिया. घटना में घायल तूफानी यादव ने बताया कि उसी गांव के मंगल यादव जो चौतरवा थाने के चौकीदार भी हैं, ने अपने साथी नीतीश यादव, शुभ नारायण यादव, मन्नू यादव के साथ मिलकर उन पर भाला से हमला कर दिया. इस घटना में उनकी मां लीलावती देवी बुरी तरह घायल हो गईं. यह घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के हरदी नरवा गांव की है.
छज्जे को लेकर हुआ विवाद
घायल तूफानी चौधरी ने बताया कि चौकीदार मंगल यादव अपने घर का छज्जा उनकी जमीन की तरफ बढ़ा रहा था. इसको लेकर पंचायत भी हो चुकी थी, इसके बावजूद मंगल यादव कुछ सुनने को तैयार नहीं था. सोमवार की सुबह वह उनकी जमीन पर छज्जा बना रहा था और जब उसे रोका गया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया. जिसके बाद दो पड़ोसियों के बीच शुरू हुए इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना चौतरवा थाने की पुलिस को दी गई.
पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
सूचना मिलते ही एसआई संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां घायल तूफानी यादव और उसकी मां लीलावती देवी को इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार ने घायलों का इलाज किया.
डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि इलाज के बाद दोनों की स्थिति सामान्य है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं चौतरवा थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. पुलिस इस मामले से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .