जंगल सफारी में तेंदुआ, गौर को देख रोमांचित हुए पर्यटक
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व इन दिनों अपनी सुंदरता और मनोरम दृश्य को लेकर अपनी पहचान तेजी विश्व पटल पर बनाता जा रहा है.
By ISRAEL ANSARI | June 3, 2025 4:57 PM
वाल्मीकिनगर.
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व इन दिनों अपनी सुंदरता और मनोरम दृश्य को लेकर अपनी पहचान तेजी विश्व पटल पर बनाता जा रहा है. जिसके दीदार की लालसा लिए प्रतिदिन पर्यटक वीटीआर पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को गोरखपुर उत्तर प्रदेश से आए पर्यटकों को दोपहर में जंगल सफारी के दौरान काफी नजदीक से तेंदुआ, गौर (जंगली भैंसा), मोर, जंगली सूअर, हिरण सहित अन्य वन्यजीवों का दीदार करने का मौका मिला. पर्यटक सैय्यद अतिम रहमान, सबीर, शबनम खातून, जूही खातून, असलम सहित अन्य परिवार ने बताया कि हमें सुनने को मिला था कि जंगल सफारी के दौरान विभिन्न प्रकार के जंगली जानवरों को देखने का मौका मिलता है. जिसकी लालसा लिए हम सब आए थे. हमारी खुशकिस्मती है कि इतनी करीब से तेंदुआ, गौर, मोर सहित अन्य जानवरों को देखने का मौका मिला, जो एक सुखद अनुभूति है. साथ ही बताया कि जितना यहां के बारे में सुना था उससे बढ़ कर पाया. यहां जल, जंगल, हरियाली और पहाड़ की सुंदरता हमें काफी प्रभावित किया है. हम लोग फिर से यहां घूमने जरूर आएंगे. इस बाबत जानकारी देते हुए रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि पर्यटकों की संतुष्टि ही हमारी पहली प्राथमिकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .