मैनाटांड़ . शनिवार से तीन दिनों तक चलने वाले बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मैनाटाड़ प्रखंड सभागार में हुआ. प्रशिक्षण की शुरूआत बीडीओ दीपक राम, मास्टर ट्रेनर सुजीत चौधरी, सहायक एएलएमटी ज्याउल हक ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. गौरतलब हो कि आगामी विधान सभा आम निर्वाचन के लिए बीएलओ का विधान सभा स्तर पर प्रशिक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम दिनेश कुमार राय के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत शुक्रवार से की गई. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा बीएलओ को मतदाता सूची अद्यतन एवं पुनरीक्षण से संबंधित वैधानिक प्रावधानों, बीएलओ के कार्य व कर्तव्य, विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों का संधारण करने के तरीके एवं हाउस टू हाउस सर्वे करने के गुर एवं क्षेत्र में आने वाली समस्याओं तथा उनसे निबटने के तरीके बताये गये. पांच-पांच बीएलओ का ग्रुप बनाकर एच-टू-एच सर्वे का रोल प्ले, विभिन्न प्रकार के सिनेरियो एवं केस स्टडी पर आधारित गतिविधियां आदि करायी गई. मूल्यांकन के क्रम में सभी बीएलओ से फॉर्म-6, 6-क, 7 एवं 8 भरवाया गया तथा प्रश्न पत्र के माध्यम से मूल्यांकन कर प्रशिक्षण से प्राप्त उपलब्धियों की जांच की गई. बता दें कि उक्त तीनों मास्टर ट्रेनरों को पिछले दिनों चुनाव आयोग, भारत सरकार द्वारा आइआइआइडीइएम दिल्ली भेजकर प्रशिक्षण दिलवाया गया है और उनके ऊपर अब पूरे विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ को प्रशिक्षित करने की जिम्मेवारी दी गई है. प्रशिक्षण में शिक्षक प्रेम प्रकाश कुशवाहा, अतिरसुल अंसारी, प्रहलाद प्रसाद, रंभू राय, दिलीप कुमार, रामसागर शर्मा, फिरोज आलम, नेजामुद्दीन अंसारी सहित प्रथम बैच के कुल 45 बीएलओ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया.
संबंधित खबर
और खबरें