नवनियुक्त महिला सिपाहियों का वाल्मीकिनगर में प्रशिक्षण शुरू

बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र बल बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र वाल्मीकिनगर में सोमवार से नवनियुक्त महिला सिपाहियों का प्रशिक्षण की शुरुआत हुई.

By SATISH KUMAR | July 21, 2025 5:52 PM
an image

वाल्मीकिनगर. बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र बल बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र वाल्मीकिनगर में सोमवार से नवनियुक्त महिला सिपाहियों का प्रशिक्षण की शुरुआत हुई. यह प्रशिक्षण समादेष्टा निर्मला के नेतृत्व में 215 दिनों तक चलेगा. बताते चलें कि बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र बल वाल्मीकिनगर बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना 18 जून 2018 को हुई थी. स्थापना के उपरांत पहली बार महिलाओं का प्रशिक्षण की शुरुआत हुई है. प्रशिक्षण के प्रथम दिन समादेष्टा निर्मला ने सभी नवनियुक्त महिला सिपाहियों को प्रशिक्षण के तौर तरीकों से अवगत कराया. साथ ही रहन-सहन से लेकर दिनचर्या में ट्रेनिंग के निर्धारित समय में अपने को तैयार होकर पहुंचना तथा सभी नियमों का पालन करने के लिए कहा गया. इस बाबत समादेष्टा निर्मला ने बताया कि हम लोगों के लिए यह ऐतिहासिक पल है. क्योंकि प्रशिक्षण केंद्र के स्थापना के उपरांत पहली बार यहां प्रशिक्षण की शुरुआत हुई है. उन्होंने बताया कि चुकी प्रशिक्षण के लिए अपने बिल्डिंग और ग्राउंड का निर्माण किया जा रहा था. हालांकि अभी भी कंस्ट्रक्शन निर्माणाधीन है. फिर भी प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी है. प्रशिक्षण के लिए प्राचार्य का काम मैं स्वयं करूंगी और सह प्राचार्य के लिए उपाधीक्षक रंजीत कुमार, अपूर्वा कुमारी और रीता कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. इस प्रशिक्षण के लिए कुल 279 महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति हुई है. जिसमें 248 सिपाही ने अपना योगदान दिया है. जिनका प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ है. प्रशिक्षण के दौरान इन महिलाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्ण तरीके से तैयार किया जाएगा. ताकि प्रशिक्षण के उपरांत किसी भी परिस्थिति से निपट सके. मौके पर बटालियन के रमाशंकर पांडेय, मनोज सिंह, विनोद सिंह, जितेंद्र कुमार, जवाहर पांडेय, राजेश कुमार, तारा चंद सिंह, शंभूनाथ प्रसाद, गोपाल कृष्ण झा सहित कई महिला और पुरुष जवान मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version